विराट कोहली के अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने को लेकर हुआ फैसला, जानिए खेलेंगे या नहीं

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

27 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली शायद इस बार काउंटी क्रिकेट में डेब्यू ना कर पाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) चाहती है कि कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में हिस्सा लें।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

अफगानिस्तान 14 जून को भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी। लेकिन अब तक कोहली के इस मैच में नहीं खेलने की खबरें थी। क्योंकि उनकी योजना जुलाई के इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारियों के लिए सरे की टीम की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलने की थी। लेकिन अब इस योजना में बदलाव हो सकता है। 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “ अगर विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में शामिल नहीं होते और काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड जाते हैं तो इससे प्रतिद्वंदी अफगानिस्तान को हल्के में लेना का गलत संदेश जाएगा। साथ ही साथ ब्रॉडकास्टर्स के साथ भी गलत होगा। वह अगर काउंटी क्रिकेट खेलने जाते हैं तो वह बीच में छोड़कर इस मैच में हिस्सा आएं। वह इसके बाद भी काउंटी क्रिकेट खेलने जा सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें