PAK vs AUS 2nd T20: सलमान अली आगा की कैप्टेंसी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शनिवार, 31 जनवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 199 रनों का टारगेट आसानी से डिफेंड किया और 90 रनों से शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
कैप्टन सलमान और विकेटकीपर उस्मान ने ठोका अर्धशतक: इस मुकाबले में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 40 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के ठोककर 76 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर बैटर उस्मान खान ने भी लाहौर के मैदान पर अपनी बैटिंग से धमाल मचाया और नंबर-5 पर खेलते हुए 36 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के जड़कर 53 रन बनाए।
इन पारियों के दम पर पाकिस्तान ने अपने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 199 रनों का लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर टांगा। बात करें अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की तो मेहमान टीम के लिए छह में से पांच गेंदबाज़ों ने विकेट लिए। जेवियर बार्टलैट, मैथ्यू कुहनेमैन, कूपर कोनोली, सीन एबॉट, और एडम जाम्पा ने एक-एक विकेट चटकाया।
घुटने पर आए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़: लाहौर के मैदान पर एक बार फिर मेहमान टीम के बल्लेबाज़ सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते दिखे। आलम ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने सबसे बड़ी पारी खेली जिन्होंने 20 गेंदों पर 35 रन जोड़े। उनके अलावा सिर्फ मैट शॉर्ट (23 गेंदों पर 27 रन) ही 20 से ज्यादा रनों की निजी पारी खेल पाए। यही वज़ह रही मेहमान टीम सिर्फ 15.4 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 108 रन बनाकर ऑल आउट हुई।
गेंद से छा गए शादाब और अबरार: इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज़ शादाब खान और अबरार अहमद रहे जिन्होंने अपने ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Also Read: LIVE Cricket Score
अबरार ने तीन ओवर गेंदबाज़ी की और सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं शादाब ने 4 ओवर में 26 रन देकर तीन सफलता हासिल की। उनके अलावा उस्मान तारिक ने 2 विकेट, और मोहम्मद नवाज़ और सैम अयूब ने एक-एक विकेट झटका। इस तरह पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों से हराकर ये मुकाबला अपने नाम किया और तीन मैचों की सीरीज में भी 2-0 की बढ़त बना ली।