भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवें टी20 मुकाबले में टॉस के दौरान उस वक्त माहौल बेचैन गया, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम में बदलावों का ऐलान करते हुए संजू सैमसन को लेकर सस्पेंस बना दिया। हालांकि अगले ही पल सूर्या ने मजाकिया अंदाज़ में तिरुवनंतपुरम की भीड़ को राहत देते हुए साफ कर दिया कि लोकल हीरो संजू सैमसन इस मुकाबले का हिस्सा हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार, 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर टीम में तीन बदलावों का ऐलान किया, लेकिन तीसरे बदलाव का नाम लेते-लेते रुक गए, जिससे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की धड़कनें तेज हो गईं।
तिरुवनंतपुरम की भीड़ खासतौर पर यह जानने को बेचैन थी कि क्या अपने घरेलू मैदान पर संजू सैमसन को मौका मिलेगा या नहीं। इसी सस्पेंस के बीच सूर्यकुमार यादव ने मुस्कुराते हुए कहा, “अक्षर वापस आए हैं, ईशान वापस आए हैं और एक और… चिंता मत करो तिरुवनंतपुरम, संजू सैमसन आज खेल रहे हैं।”
कप्तान के इस बयान के साथ ही स्टेडियम जोरदार तालियों और शोर से गूंज उठा। फैंस अपने लोकल हीरो को मैदान पर देखने के लिए उत्साहित नजर आए। गौरतलब है कि यह मुकाबला भारत के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले आखिरी मैच है।
हालांकि संजू सैमसन के लिए यह सीरीज अब तक खास नहीं रही है। उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 40 रन बनाए हैं, ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर सवाल बने हुए थे। बावजूद इसके टीम मैनेजमेंट ने इस मुकाबले में उन पर भरोसा जताया है।
मैच की बात करें तो भारत ने इस मुकाबले में तीन बदलाव किए हैं। ईशान किशन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती की टीम में वापसी हुई है। वहीं न्यूजीलैंड ने चार बदलाव करते हुए फिन एलन, बेवन जैकब्स, काइल जैमीसन और लॉकी फर्ग्यूसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
टीमें इस मैच के लिए
भारतीय प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), फिन एलन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, बेवन जैकब्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।