VIDEO : बेन कटिंग को आउट समझकर गर्लफ्रेंड ने पकड़ लिया था माथा, लेकिन रिप्ले देखकर आई मुस्कान

Updated: Fri, Feb 04 2022 22:56 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान सुपर लीग के 11वें मैच में कराची किंग्स का सामना पेशावर ज़ाल्मी से हो रहा है जहां पेशावर की बल्लेबाज़ी के दौरान एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। ये वाक्या तब देखने को मिला जब बेन कटिंग बल्लेबाज़ी कर रहे थे और उनकी गर्लफ्रेंड स्टैंड में बैठे उनका मैच देख रही थी।

दरअसल, हुआ ये कि 14वें ओवर की चौथी गेंद कटिंग की ऑफ स्टंप के पास से गुजरते हुए निकल गई और तभी विकेटकीपर के हाथ लगने से गिल्लियां गिर गई। पहली बार देखने में ऐसा लगा कि शायद बेन कटिंग बोल्ड हो गए हैं और कराची के फील्डर्स को भी यही लगा कि कटिंग आउट हो गए हैं।

तभी कैमरामैन ने अपना फोकस कटिंग की गर्लफ्रेंड एरिन होलैंड पर कर दिया और इस दौरान उन्हें काफी दुखी देखा गया क्योंकि उन्हें भी ये लगा था कि कटिंग आउट हो चुके हैं लेकिन उसके बाद जब बार-बार टीवी रिप्ले में देखा गया तो पता चला कि गिल्लियां विकेटकीपर साहिबज़ादा फरहान के हाथ लगने से गिरी थीं।

एरिन को जैसे ही पता चला कि कटिंग नॉटआउट हैं तो फिर से उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को पाकिस्तान सुपर लीग के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने भी शेयर किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें