VIDEO : टिम डेविड ने दिखाया बड़ा दिल,, ठुकराया ऑस्ट्रेलिया का ऑफर

Updated: Thu, Mar 03 2022 13:33 IST
Cricket Image for VIDEO : टिम डेविड ने दिखाया बड़ा दिल,, ठुकराया ऑस्ट्रेलिया का ऑफर (Image Source: Google)

सिंगापुर के धाकड़ ऑलराउंडर टिम डेविड ने बीते कुछ महीनों में ऐसा नाम कमाया है कि दुनियाभर में उनके नाम का डंका बज रहा है। आईपीएल 2022 में भी उनपर जमकर पैसों की बारिश हुई और वो अब मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखेंगे। बिग बैश लीग और फिर पाकिस्तान सुपर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनकी टीम में खेलने का ऑफर भी मिला लेकिन उन्होंने ये ऑफऱ ठुकरा दिया। 

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना कि डेविड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इस ऑफऱ को ठुकरा और पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना जारी रखा।पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ने इस बात का खुलासा खुद पाकिस्तानी चैनल पर किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीएसएल 2022 में मुल्तान सुल्तान के सहायक कोच मुश्ताक अहमद ने समा टीवी से बात करते हुए कहा, "टिम डेविड बहुत विनम्र और बहुत मेहनती खिलाड़ी है। वो हमेशा अपने खेल को सीखना और सुधारना चाहते हैं। उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं से श्रीलंका टी20 सीरीज में खेलने के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने कहा कि वो अभी भी सीखना चाहते हैं और पीएसएल में खेलना पसंद करेंगे।”

आगे बोलते हुए अहमद ने कहा, “आईपीएल 2022 में बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद भी टिम डेविड के काम की नैतिकता या रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है। वो अभी भी वही व्यक्ति है जो भोजन के लिए अपने साथियों के साथ शामिल होने के लिए सबसे पहले आता है। वो हमेशा सीखने के लिए उत्सुक रहता है और वो निश्चित रूप से भविष्य का सुपरस्टार बनने जा रहा है।”

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें