दो खिलाड़ियों ने हवा में उड़कर पकड़ी बिग बैश लीग इतिहास की सबसे शानदार कैच, देखकर नहीं होगा यकीन

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

23 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टी20 क्रिकेट के शुरु होने के बाद मैदान पर खिलाड़ियों द्वारा जबरदस्त फील्डिंग देखने को मिलती है। ऑस्ट्रेलिया की मशहूर टी20 लीग बिग बैश में एक ऐसा कैच देखने को मिला, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे।

एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक बेहतरीन कैच देखने को मिली। एडिलेड के बेन लाफलिन और जेक वेदरलड ने मिलकर बिग बैश लीग के इतिहास की सबसे बेहतरीन कैच पकड़ी। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

 

रेनेगेड्स इस मुकाबले में 174 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और पारी के 16वें ओवर में राशिद खान गेंदबाजी करने आए और स्ट्राइक पर ड्वेन ब्रावो मौजूद थे। टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने में जुटे ब्रावो ने कवर्स के ऊपर से एक बड़ा शॉट खेला। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

जिसे देखकर लगा की गेंद सीधा बाउंड्री के पार जाएगी, लेकिन बेन लाफलिन लॉन्ग ऑफ से तेज दौड़ लगाते हुए और शानदार कैच पकड़ा। लेकिन लाफलिन संतुलन नहीं बना सके और जब उन्हें लगा कि वह बाउंड्री पर गिरने वाले हैं तो उन्हें गेंद मैदान की तरफ उछाल दी। उन्होंने लगभग 30 मीटर दूर गेंद फेंकी, जहां वेदरलड ने पीछे की तरफ डाइव लगाकर कैच पकड़ ली। 

एडिलेड ने 26 मैच से ये मुकाबला जीत लिया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस कैच की रही। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें