ऑस्ट्रेलिया की मशहूर बिग बैश लीग आज से शुरू, देखें टीमें और पूरे खिलाड़ी

Updated: Tue, Jan 12 2021 14:27 IST

19 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग के बाद दुनिया की दूसरी सबसे मशहूर लीग बिग बैश की आज से शुरुआत हो रही है। ऑस्ट्रेलिया की यह टी20 लीग का यह सातवां सीजन है। लीग 38 दिनों तक चलेगी जिसमें कुल 43 मैच खेले जाएंगे। ओपनिंग मैच सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच खेला जाएगा। इस लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा लेती है। आइए जानते हैं टीम और उनके खिलाड़ी। 

टीमों पर एक नजर

1. एडिलेड स्ट्राइकर्स- वेस एगर, एलेक्स कैरे, ट्रेविस हेड, कॉलिन इनग्राम, बेन लॉलिन, जेक लेहमन, माइकल नेसर, लियाम ओ कॉनर, , पीटर सिडल, बिली स्टैनलेक, जेक वेदरल्ड, राशिद खान, जॉनथन वेल्स।

2. ब्रिसबेन हीट- ब्रैंडन मैक्कलम, जिमी पीयरसन, मैक्स ब्रायन्ट, जो बर्न्स, बेन कटिंग, ब्रेंडन डॉजेट, जेसन फ्लोरोस, , सैम हीजलैट, मार्नुस, जोश लेलर, क्रिस लिन, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स रॉस, शादाब खान, कैमरन गैनन, मार्क स्कीटी, मिचेल स्वेपसन, कैमरन वेलेंटे और यासिर शाह।

एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

3. होबार्ट हरीकेंस- जॉर्ज बेली, जोफ्रा आर्चर, जेम्स बैज्ली, कैमरन बॉयस, डेनियल क्रिश्चियन, हैमिश किंग्सटन, बेन मैक्डरमॉ, टिमाल मिल्स, डेविड मूडी, टिम पेन, सैम रेनबर्ड, जेक रीड, थॉमस रॉजर्स, क्लाइव रोज, डार्सी शॉर्ट, साइमन मिलेंको और मैथ्यू वेड।

 

4. पर्थ स्कॉर्चर्स- एडम वोजिस(कप्तान), एश्टन एगर, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, जेसन बेहरनडॉर्फ, हिल्टन कार्टराइट, , कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस, माइकल क्लिंगर, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, जोएल पेरिस, हाय रिचर्डसन, एश्टन टर्नर, एंड्र्यू टाय, सैम व्हाइटमैन, नाथन कूल्टर नाइल और डेविड विली।

5. मेलबर्न स्टार्स- माइकल बीयर, स्कॉट बोलैंड, जैक्सन कोलमैन, बेन डंक, जेम्स फॉकनर, सेब गॉच, इवान गल्बिस, सैम हार्पर, जॉन हेस्टिंग्स, हेन हिल्फनहॉस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, केविन पीटरसन, रॉब क्विनी, मार्कस स्टोयनिस, डेनियल वॉरेल, ल्यूक राइट और एडम जंपा।

एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

6.  मेलबर्न रेनीगेड्स- एरन फिंच, ड्वेन ब्रावो, टॉम कूपर, मार्कस हैरिस, ब्रैड हॉज, ब्रैड हॉग, जॉन हॉलैंड, टिम ल्यूडमैन, जो मैनी,  काइरन पोलार्ड, केन रिचर्डसन, मोहम्मद नबी, मैथ्यू शॉर्ट, विल सदरलैंड, क्रिस ट्रीमेन, गाय वॉल्कर, ब्यू वेबस्टर, कैमरन व्हाइट, जैक वाइल्डरमुथ।

7.  सिडनी थंडर- एडेन ब्लिजार्ड,  पैट कमिंस, फवाद अहमद, एंड्र्यू फेकीटे, कैलम फर्ग्युसन, रायन गिब्सन, क्रिस ग्रीन, जॉस बटलर लियाम हैचर, उस्मान ख्वाजा, मिचेल मैक्लेनेघन, क्लिंट मैके, अर्जुन नायर, कर्टिस पैटरसन, गुरिंदर संधू, बेन रोहरर और शेन वॉटसन।

एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

8.  सिडनी सिक्सर्स- सीन एबॉट, सैम बिलिंग्स, जैक्सन बर्ड, योहान बोथा, बेन ड्वारशुइस, जैक एडवर्ड्स, , मोसेस हेनरीके, डेनियल ह्यूज, नाथन लायन, निक मैडिनसन, पीटर नेविल, स्टीव ओकीफे, जेसन रॉय, जॉर्डन सिल्क, मिचेल स्टार्क और हेनरी थॉर्न्टन, मिकी एडवर्ड्स ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें