बिग बैश लीग में खेलेंगे नेपाल के स्टार स्पिनर संदीप लामिचाने,इस टीम के साथ जुड़े
मेलबर्न, 23 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| युवा लेग स्पिनर संदीप लामिचाने नेपाल के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जो अब आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलेंगे। बीबीएल की टीम मेलबर्न स्टार्स ने 2018-19 सीजन के लिए लामिचाने के साथ करार किया है।
18 वर्षीय लामिचाने इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल चुके हैं। लामिचाने अब मेलबर्न स्टार्स में ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस और एडम जम्पा जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, लामिचाने अब आधे मैच समाप्त होने के बाद टीम से जुड़ेंगे क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के साथ पहले ही करार कर रखा है।
युवा नेपाली स्पिनर कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल), अफगानिस्तान प्रीमियर लीग और ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में भी खेलते हैं।