IPL 2018 के ऑक्शन में ये दो खिलाड़ी बने फैंस के फेवरेट, 7 टीमों के फैंस ने दिया वोट

Updated: Fri, Jan 26 2018 23:38 IST

मुंबई, 26 जनवरी (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन की आठ टीमों में से सात टीमों के प्रशंसक चाहते हैं कि इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स उनकी टीम के लिए खेलें। इस बात की जानकारी एक ऑन लाइन वोटिंग कार्यक्रम के जरिए मिली। आईपीएल-11 को अलग अंदाज में पेश करने को तैयार आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित अपनी तरह के पहले चुनावों में क्रिकेट प्रशंसकों ने आने वाले सीजन में अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुना है। 

इसके लिए के लिए ऑन लाइन वोटिंग की शुरुआत 15 जनवरी 2018 को की गई थी, जिसे भारत में काफी पसंद किया गया है।

इसमें खिलाड़ियों के दो समूह रखे गए थे। एक समूह में 30 स्टार खिलाड़ी थे तो एक में 20 अनकैप्ड खिलाड़ी थे। वोटिंग 25 जनवरी को समाप्त हो गई। इन वोटिंग में आठ में से सात टीम के खिलाड़ी चाहते हैं कि स्टोक्स उनके लिए खेलें। 

 

स्टार खिलाड़ियों में चेन्नई सुपर किंग्स के 26 और राजस्थान रॉयल्स के 46 फीसदी प्रशंसक चाहते हैं कि न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम उनकी टीम के लिए खेलें। वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स के 41 और किंग्स इलेवन पंजाब के 22 फीसदी प्रशंसक अंजिक्य रहाणे को अपनी टीम की जर्सी में देखना चाहते हैं। 

अनकैप्ड खिलाड़ियों में बासिल थंपी को आठ में सात टीमों के खिलाड़ी अपनी टीम में चाहते हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के 49 फीसदी और रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के 27 फीसदी प्रशंसक चाहते हैं कि क्रुणाल पांड्या उनकी टीम के लिए खेलें। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें