बेन स्टोक्स की धमाकेदार वापसी, 7 छक्के मारकर खेली 93 रन की तूफानी पारी

Updated: Thu, Dec 14 2017 18:12 IST

14 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दो महीने से अभी अधिक समय से क्रिकेट से दूर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने धमाकेदार वापसी की है। 26 वर्षीय़ स्टोक्स ने सुपर स्मैश में कैंटरबरी के लिए खेलते हुए ओटैगो के खिलाफ 47 गेंदों में 93 रन की तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 217 रन का विशाल स्कोर बनाया। 

हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

बता दें कि बेन स्टोक्स 25 सितंबर को ब्रिस्टल में एक क्लब के बाहर मारपीट के आरोप के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। इसके चलते ही उन्हें एशेज सीरीज से भी बाहर होना पड़ा। 

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए स्टोक्स ने अपनी पारी में 7 छक्के और 6 चौके जड़े और 197 रन से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। जिस समय वह बल्लेबाजी करने आए तब कैंटरबरी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन था । इसके बाद उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 217 रनों तक पहुंचाया।  

 

जीत के लिए 218 रनों के लक्ष्य का पीछआ करते हुए ओटैगो की टीम सिर्फ 83 रनों पर ही ढेर हो गई। बल्लेबाजी के बाद स्टोक्स ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया और ओटैगो के कप्तान रोब निकोल का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

इंग्लैंड की टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 2-0 से पिछड़ रही है और उन्हें स्टोक्स की कमी बहुत कमी खली रही है। जनवरी में होने वाली वनडे सीरीज में स्टोक्स को खेलने का मौका मिल सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें