22 मार्च, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। आईपीएल के 20वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और सीएसके की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर है। स्कोरकार्ड
Advertisement
टॉस हारकर पहले खेलते हुए सीएसके की टीम की धीमी शुरूआत हुई है। सीएसके के दो विेकेट जल्द आउट हए गए हैं। आपको बता दें कि सीएसके की टीम ने पहले पॉवर प्ले में केवल 27 रन ही बना सके हैं।
Advertisement
आईपीएल 2018 में पॉवर प्ले के दौरान बना यह सबसे कम स्कोर है। इसके अलावा आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने अपनी नक्कल गेंद से एक बार फिर कमाल किया है।
अपनी जादूयी नक्कल गेंद पर भुवी ने शेन वॉटसन को चकमा देकर पवेलियन की राह दिखाई है। जिस नक्कल गेंद पर वॉटसन आउट हुए उस गेंद से पहले वॉटसन ने एक जबरदस्त छक्का जमाया था।
Advertisement
लेकिन अगली ही गेंद पर भुवी ने नक्कल गेंद पर फंसाकर शेन वॉटसन को पवेलियन भेज दिया। वॉटसन केवल 9 रन ही बना सके।