इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 2 वनडे के लिए न्यूजीलैंड टीम में बदलाव, दो साल पहले आखिरी मैच खेलने वाले गेंदबाज को मौका
New Zealand vs England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर (Blair Tickner) को टीम में शामिल किया है। उन्हें ऑलराउंडर काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) की जगह टीम में मौका मिला है, जो चोटिल होकर बाहर हो गए हैं।
32 साल के टिकनर ने न्यूजीलैंड के लिए 13 वनडे मैच खेले हैं और इस फॉर्मेट में आखिरी बार 2023 में खेले थे। उन्होंने शनिवार को फोर्ड ट्रॉफी में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की वेलिंगटन पर जीत में 55 रन देकर 1 विकेट लिया, और सीरीज के दूसरे वनडे से पहले हैमिल्टन में न्यूजीलैंड टीम में शामिल होंगे।
न्यूजीलैंड के हेड कोट रॉब वॉल्टर ने कहा,"ब्लेयर एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए नए नहीं हैं।" "वह अच्छी हाइट से काफी एनर्जी और एग्रेशन के साथ तेज़ गेंदबाज़ी करते हैं। इस मामले में वह काइल जैसा ही रोल निभा सकते हैं।"
गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड फिलहाल 1-0 से आगे है। मेजबान टीम ने माउंट मॉन्गनुई में खेले गए पहले मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की थी। 56 रन पर 6 विकेट गवाने के बाद इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 224 रनों का लक्ष्य दिया था और मेजबान टीम ने डेरिल मिचेल की नाबाद 74 रन की पारी के चलते उसे हासिल किया।
वॉल्टर ने कहा, “ यह सीरीज़ की एक अच्छी शुरुआत थी, और मुझे लगा कि गेंदबाज़ों ने शानदार ढंग से लय बनाई। ज़ैकरी फॉल्क्स का अपने पहले वनडे मैच में 4 विकेट लेकर 41 रन देना — जिसमें बेन डकेट, जो रूट और जैकब बेथेल जैसे बड़े खिलाड़ियों के विकेट शामिल थे — यह दिखाता है कि उनमें कितनी प्रतिभा और धैर्य है।"
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, ज़ैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।