रद्द होने के बाद दोबारा शुरू होगा बांग्लादेश प्रीमियर लीग

Updated: Sun, Nov 06 2016 19:59 IST

ढाका, 6 नवंबर | बारिश के कारण शुरुआती दो दिनों के मैच रद्द होने के बाद बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) का चौथा संस्करण मंगलवार से दोबारा शुरू होगा। टूर्नामेंट अधिकारियों ने रविवार को इसकी घोषणा की। वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' के अनुसार, टूर्नामेंट के पहले दिन शुक्रवार को मौजूदा चैम्पियन कोमिला विक्टोरियंस बनाम राजशाही किंग्स और रंगपुर राइडर्स बनाम खुल्ना टाइटंस दो मैच होने वाले थे, जो बारिश की भेंट चढ़ गए।

डेविड वॉर्नर को इस खिलाड़ी ने हवा छलांग लगाकर किया आउट, अद्भूत

दूसरे दिन शनिवार को भी बारिसाल बुल्स और चटगांव वाइकिंग्स के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस बीच घोषणा की है कि शनिवार को और रविवार के मैच रद्द किए जाते हैं।

ना किरण मोरे, ना कोहली ना धोनी, हार्दिक पांड्या की सफलता के पीछे है यह भारतीय दिग्गज

बीपीएल के सदस्य सचिव इस्माइल हैदर मलिक ने कहा, "बारिश के कारण बीपीएल को अभी शुरू भी नहीं कर पाए हैं। हमने निर्धारित कार्यक्रम में 11 दिन अतिरिक्त रखे थे..बारिश की अनिश्चितता के बीच अब हम इन अतिरिक्त दिनों का भरपूर उपयोग कर सकते हैं।

VIDEO: जब विराट कोहली का इस खिलाड़ी ने किया घोर अपमान

हम मंगलवार से टूर्नामेंट दोबारा शुरू करेंगे।" उन्होंने बताया कि रंगपुर राइडर्स ौर खुल्ना टाइटंस ने दोबारा मैच खेले जाने की सहमति दे दी है, लेकिन कोमिला विक्टोरियंस और राजशाही किंग्स ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें