6 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सभी जानते हैं विराट कोहली भारत के ही नहीं वर्ल्ड के बेहतरीन बल्लेबाज में से एक हैं। चाहे टेस्ट हो या वनडे विराधी गेंदबाज कोहली का विकेट जल्द से जल्द चटकाने के फिराक में होते हैं क्योंकि एक बाद यदि कोहली मैदान पर रूक गए तो विरोधी टीम की हार निश्चित हो जाती है।
विराट कोहली के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड टीम में लौटा कोहली को डराने वाला
अपने शुरूआत के दिनों में कोहली मैदान पर बेहद ही आक्रमक होते थे जब कभी भी कोई विरोधी गेंदबाज कोहली पर लाइव मैच के दौरान तंज कसता था तो कोहली बिना समय गंवाए पलटवार करते थे।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज करेगा कोहली की बोलती बंद: EXCLUSIVE NEWS
ऐसा ही एक दफा कोहली के साथ ऐसी घटना घटी थी। साल 2011 के वर्ल्ड कप के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ कोहली की कहासुनी बांग्लादेश तेज गेंदबाज रुबेल होसैन के साथ हो गई थी। हुआ ये था कि रुबेल होसैन की एक गेंद को कोहली ने खेला जिसे फॉलो थ्रू में रुबेल होसैन ने पकड़ लिया। इसके बाद रुबेल होसैन ने गुस्साएं ढंग में गेंद को उनकी ओर फेंकने का एक्ट किया जिसके देखकर कोहली भी गरमा गए और होसैन को कुछ अपशब्द कह दिया था।