#IPL 2017: विराट कोहली पर गंभीर आरोप लगाने के बाद ब्रेड हॉज ने ऐसे मांगी माफी

Updated: Thu, Mar 30 2017 15:34 IST

30 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। धर्मशाला टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली के ना खेलने पर सवाल उठाने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ब्रेड हॉज ने अपने बयान को लेकर मांफी मांगी है।

आईपीएल टीम गुजरात लायंस के हेड कोच ब्रेड हॉज ने ट्विटर पर खास माफीनामा लिखा। मैं भारत की जनता, क्रिकेट फैंस, पूरी टीम इंडिया खासकर विराट कोहली से माफी मांगता हूं। मेरा इरादा किसी को किसी तरह की ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं आईपीएल का बहुत सम्मान करता हूं और मैंने यह कमेंट मजाकिया लहजे में किया था।

आपको बता दें कि  भारत-ऑस्ट्रेलियाई के बीच हुए निर्णायक टेस्ट मैच के दौरान हॉज ने बयान दिया था कि “कोहली चौथे टेस्ट मैच में इसलिए नहीं खेले, क्योंकि वह आईपीएल खेलना चाहते हैं और उससे पहले फिट होना चाहते हैं। एक खिलाड़ी के रूप में आप उम्मीद करोगे कि उनकी चोट गंभीर हो। यदि आप टेस्ट मैच नहीं खेलो और अगले सप्ताह आईपीएल में उतरो तो यह गलत बात है। क्योंकि आप ऑस्ट्रेलिया जैसी सीरीज के खिलाफ जीत का मौका छोड़ रहे हैं। 

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

इस बयान के बाद उनकी चौतरफा आलोचना हुई।  इसके बाद उन्होंने अपने कई अगले ट्वीट मे यह सफाई दी थी कि उन्होंने ये सब विराट कोहली को लेकर नहीं बल्कि उन क्रिकेटरों को लेकर कहा था जो देश से पहले आईपीएल की तर्जी देते हैं। क्योंकि आईपीएल दुनिया का बेस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट है। 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें