ENG vs PAK: इंग्लैंड ने की धमाकेदार वापसी, पाकिस्तान नहीं तोड़ पाया 106 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड
27, मई (CRICKETNMORE)। जॉस बटलर और डोमनिक बैस के शानदार अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मे तीसरे दिन वापसी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही इग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में 56 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
पाकिस्तान ने पहली पारी में 179 रन की बढ़त हासिल की थी। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपने 6 विकेट सिर्फ 110 रन रन पर गंवा दिए और उस पर पारी की हार का खतरा मंडराने लगा। लेकिन इसके बाद जॉस बटलर और डोमनिक बैस ने मिलकर पारी को संभाला औऱ दिन का खेल खत्म होने तक सातवें विकेट के लिए 125 रन जोड़े। इसके अलावा कप्तान जो रूट ने भी 68 रन की शानदार पारी खेली
बटलर 66 रन और डोमनिक 55 रन नाबाद बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इस मुकाबले में पाकिस्तान तीसरे दिन इंग्लैंड को हारने में कामयाब हो जाता तो एक अनोखा रिकॉर्ड बना जाता। इससे पहले ऐसा 106 पहले हुआ था, जब किसी मेहमान टीम ने लॉर्ड्स में तीन दिन में जीत हासिल कि थी।
पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद अब्बास,मोहम्मद आमिर और शादाब खान ने दो-दो विकेट हासिल किए हैं।