कनाडा टी- 20 लीग में कौन - कौन से दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे, जानिए मार्की खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Updated: Sun, Jun 03 2018 15:27 IST
Twitter

3 जून। कनाडा टी- 20 लीग में स्टीव स्मिथ खेलते हुए नजर आने वाले हैं। स्मिथ के अलावा खबर है कि इस टी- 20 लीग में शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गज भी अपनी भागीदारी देने वाले हैं।

कनाडा ग्लोबल टी- 20 लीग में 5 फ्रेंचाइजी की टीम खेलने वाली है। यह टूर्नामेंट में 28 जून से 15 जुलाई के बीच खेला जाएगा। 

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

इसके साथ - साथ आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस इस लीग से जुड़ गए हैं और विनिपेग ईगल्स की टीम के लिए कोचिंग की भूमिका निभाने वाले हैं तो वहीं टॉम मुडी मॉन्ट्रियल टाईगर्स की टीम के बनाए गए हैं।

फिल सिमन्स टोरंटो नेशनल्स के कोच बनाए गए हैं। पूपीएसएल के कोच मोहम्मद अकरम (एडमोंटन रॉयल्स) और जमैका के कोच डोनोवन मिलर (वैंकूवर नाइट्स) कोचिंग की भूमिका निभाने वाले हैं।

जानिए ये दिग्गज खेलेंगे कनाडा टी- 20 लीग में।

स्टिव स्मिथ, क्रिस गेल. आन्द्रे रसेल, शाहिद अफरीदी, डैरेन सेमी, लसिथ मलिंगा, सुनील नरेन, क्रिस लिन, डेविड मिलर और ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गज तूफानी टी-20 लीग में शामिल होने वाले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें