विराट कोहली की वजह से टीम इंडिया हारी पहला टेस्ट मैच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बताई वजह

Updated: Mon, Aug 06 2018 16:59 IST
virat kohli team india (Twitter)

6 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में 149 रन की शानदार पारी खेलकर अपने आलोचकों का करारा जवाब दिया। हालांकि उनकी पारियां भारत को एतेहासिक जीत दिलाने में नाकाफी रहीं।  कोहली ने पहली पारी में 149 औऱ दूसरी पी में 49 रन की पारी खेली, इसके बावजूद भी इंग्लैंड की टीम 31 रनों से मुकाबला जीत गई। 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विराट कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ की लेकिन साथ ही हार के लिए उन्हें कुछ हद तक जिम्मेदार ठहराया।

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

 

नासिर ने स्कोर स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “ इस मुकाबले में कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने जिस तरह से पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी कि उससे वह जीत के हकदार थे। वह अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को टेस्ट मैच में वापस लेकर आए। मेरा मानना है कि कोहली को हार की थोड़ी जिम्मेदारी जरूर लेनी चाहिए।” 

नासिर ने आगे कहा, “ इंग्लैंड का स्कोर 87/7 था और सैम कुरेन और आदिल रशीद क्रीज पर मौजूद थे। लेकिन इस दौरान अश्विन ने काफी देर गेंदबाजी नहीं की। इस दौरान भारत ने मैच में अपनी पकड़ खो दी। उन्होंने पीछे मुड़कर देखना चाहिए और सोचना चाहिए कि उन्होंने बांए हाथ के युवा कुरेन के स्ट्राइक पर होते हुए अश्विन को गेंदबाजी से क्यों हचाया। 

बता दें कि अश्विन ने अपने करियर में सबसे ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है। 

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 9 अगस्त से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। 
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें