क्रिकेट के अजब-गजब नाम, क्रिकेट में बॉडी पार्ट नामों का दिलचस्प इतिहास

Updated: Tue, Jan 13 2026 20:49 IST
Image Source: Google

पिछले दिनों कुछ खास ऐसा हुआ जिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। हाल ही में खेली एशेज सीरीज़ के टेस्ट मैचों के स्कोर कार्ड की दो एंट्री में बल्लेबाज और गेंदबाज के नाम पर खास ध्यान देने की ज़रूरत है:

एडिलेड में तीसरा टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी: ट्रैविस हेड कैच क्रॉली बोल्ड टंग 170

सिडनी में 5वां टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी: ट्रैविस हेड कैच कार्स बोल्ड टंग 29

नोट किया- दोनों नाम शरीर के हिस्सों यानि कि बॉडी पार्ट से जुड़े हैं। ट्रैविस हेड (Travis Head) और जोश टंग (Josh Tongue), दोनों ही ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं जिनके नाम बॉडी पार्ट वाले हैं, लेकिन इस सीरीज़ में अजीब बात ये हुई कि एक बॉडी पार्ट ने दूसरे को आउट किया। जब ऊपर लिखी मिसाल में टंग के हेड को आउट करने को नोट किया, तो आम तौर पर ये माना गया कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ जब एक बॉडी पार्ट ने दूसरे को आउट किया। क्रिकेट में बॉडी पार्ट के नाम (शरीर के अंग से मिलते-जुलते नाम) वाले कई और खिलाड़ी भी रहे हैं लेकिन उनमें से कोई भी एक-दूसरे के विरुद्ध नहीं खेला।

जब इस फैक्ट की और गहराई से जांच की तो पता चला कि और कोई नहीं, खुद जोश टंग ही ऐसा कारनामा पहले भी कर चुके हैं। आयरलैंड ने जून 2023 में लॉर्ड्स में एक टेस्ट खेला था और उनकी प्लेइंग XI में एक खिलाड़ी फियोन हैंड (Fionn Hand) शामिल थे और आयरलैंड की दूसरी पारी के स्कोरकार्ड में एक एंट्री थी: फियोन हैंड कैच क्रॉली बोल्ड टंग 7। आइए, बॉडी पार्ट से जुड़े, क्रिकेटरों के कुछ दिलचस्प नाम पर नज़र डालते हैं:

माइकल चिन (Michael Chin): बर्बिस के दाएं हाथ के बल्लेबाज, जो 1983 में गुयाना (डिमरारा के विरुद्ध) अपना एकमात्र फर्स्ट-क्लास मैच खेले। वे खेले तो और भी मैच पर दुर्भाग्य से, बाद में जोन्स कप के जिन मैचों में वे खेले, उन सभी को फर्स्ट-क्लास का दर्जा नहीं दिया।

सलमान बट (Salman Butt): एक शानदार खब्बू बल्लेबाज जो पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट खेले, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें 2009 के स्पॉट-फिक्सिंग कांड में पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर उन के बदनाम रोल के लिए ज़्यादा याद किया जाता है।

ट्रैविस हेड (Travis Head): वैसे तो उन्हें किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है। हाल ही में एशेज सीरीज़ में 600 से ज़्यादा रन बनाए। भारत तो उन्हें मैच जीतने वाले, जून 2023 में WTC फाइनल में बनाए 163 और नवंबर 2023 में वर्ल्ड कप फाइनल में बनाए 137 रन के लिए कभी नहीं भूलेगा।

डग इनसोल(Doug Insole): इंग्लैंड के लिए उनका 9 टेस्ट का करियर रहा। वह TCCB (टेस्ट एंड काउंटी क्रिकेट बोर्ड) के चेयरमैन और MCC के अध्यक्ष के तौर पर ज़्यादा मशहूर रहे। 

ग्रेम बियर्ड (Graeme Beard): एक ऑलराउंडर जो ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट खेले (सभी एक ही सीरीज़ में: 1979-80 का पाकिस्तान टूर)। ज्यादातर पिक्चर में वे क्लीन-शेव्ड ही दिखाई देते हैं।

डॉन बियर्ड (Don Beard): इस न्यूज़ीलैंड क्रिकेटर को 1955-56 में ऑकलैंड में वेस्टइंडीज के विरुद्ध न्यूजीलैंड की पहली टेस्ट जीत में ख़ास भूमिका के लिए याद किया जाता है। तब 31, 1-20, 6* और 3-22 का प्रदर्शन किया था। 

मिरियम नी (Miriam Knee): एक दाएं हाथ की ऑस्ट्रेलियाई महिला गेंदबाज जो सीम और स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी कर सकती थीं। 8 मैच में 16.28 की औसत से 35 टेस्ट विकेट लिए। बैट से उनका औसत 20+ (टेस्ट में 27, वनडे में 29) और गेंद से 16 (टेस्ट और वनडे दोनों में) है और ये कमाल का रिकॉर्ड है।

विलियम बैक (William Back): 2 फर्स्ट-क्लास मैच खेले जिसमें 1893 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का पहला फर्स्ट-क्लास मैच भी शामिल था।

डेविड ब्रेन (David Brain): उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे के अटैक की अगुवाई की, लेकिन बाद में पारिवारिक बिजनेस के लिए अपने क्रिकेट करियर (9 टेस्ट और 32 वनडे) रोक दिया।

ब्रायन ब्रेन (Brian Brain): एक फास्ट-मीडियम इंग्लिश गेंदबाज़ जो इंटरनेशनल क्रिकेट तो नहीं खेले लेकिन काउंटी क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई।

हेनरी फुट, चार्ल्स फुट, और एंथनी फुट (Henry Foot, Charles Foot, and Anthony Foot): हेनरी, चार्ल्स और एंथनी, तीनों ने एक-एक फर्स्ट-क्लास मैच खेला।

जोश टंग (Josh Tongue): एक इंग्लिश नाम जो आजकल सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। अब तक 9 टेस्ट खेले (49 विकेट) और हेड को दो बार आउट कर चुके हैं।

फियोन हैंड (Fionn Hand): 2022 टी20 वर्ल्ड कप में जिस गेंद पर बेन स्टोक्स को आउट किया था, उसके लिए सबसे ज़्यादा याद किए जाते हैं। बाद में जानकारों ने इसी को 'बॉल ऑफ द वर्ल्ड कप' चुना था। 2023 में इंग्लैंड के विरुद्ध आयरलैंड ने जो एकमात्र टेस्ट खेला उसमें टंग ने उन्हें आउट किया था।

जॉन किडनी (John Kidney): बारबाडोस के क्रिकेटर, जो 15 मैच खेले, जिसमें 1912-13 में टूर पर आई MCC टीम के विरुद्ध एक ऑल-वेस्टइंडीज टीम के लिए खेलना भी शामिल है। 

बैरी टूथ (Barry Tooth): एक दक्षिण अफ्रीकी, जो 14 फर्स्ट-क्लास और 3 लिस्ट-ए मैच खेले। इंग्लैंड में विक्टर टूथ (Victor Tooth) भी खेले- 3 मैच।

Also Read: LIVE Cricket Score

चरनपाल सिंह सोबती

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें