WPL 2026: 'द मेगास्टार' Meg Lanning के पास रिकॉर्ड सही करने का शायद ये आखिरी मौका है

Updated: Fri, Jan 09 2026 15:53 IST
Image Source: Google

Meg Lanning WPL 2026: नवंबर 2025 में जब डब्ल्यूपीएल के लिए रिटेंशन की आखिरी लिस्ट तैयार हो रही थी तो एक चौंकाने वाली खबर दिल्ली कैपिटल्स कैंप से आई- अपनी पिछले 3 सीजन की कप्तान, ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को रिलीज कर दिया यानि कि वे नीलामी पूल में वापस। वह कोई आम खिलाड़ी नहीं हैं, कप्तान के तौर पर पहले तीन सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स को लगातार तीन फाइनल में पहुंचाया था। शायद इनमें से एक भी टाइटल न जीत पाना उनके विरुद्ध गया। वैसे ये सच है कि नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें वापस लाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे और उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 1.9 करोड़ रुपये में साइन कर लिया।

लैनिंग ने, महिला क्रिकेट में एक खिलाड़ी के तौर पर, दो वर्ल्ड कप और 5 टी20 वर्ल्ड कप टाइटल जीते हैं जबकि कप्तान के तौर पर, 2014, 2018, 2020 और 2023 में टी20 टाइटल और 2022 में वनडे वर्ल्ड कप लेकिन 3 फाइनल खेलने के बावजूद डब्ल्यूपीएल टाइटल दूर रह गया। अब ऑस्ट्रेलिया की इस सीनियर, दिग्गज पूर्व कप्तान के पास अपना रिकॉर्ड सुधारने और अपनी नई टीम को पहला टाइटल दिलाने का एक और मौका (शायद आखिरी भी) है। संयोग से जिस यूपी वॉरियर्स ने उन्हें कप्तान बनाया, वे भी अभी कोई टाइटल नहीं जीते हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने तो अभी तक एक भी आईपीएल टाइटल भी नहीं जीता है।

मेग लैनिंग वैसे तो डब्ल्यूपीएल में सबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों में से एक हैं: 27 मैच में 39.67 औसत और 127.10 स्ट्राइक रेट से 952 रन और कई मौके पर शैफाली वर्मा के साथ कामयाब ओपनिंग पार्टनरशिप से दिल्ली कैपिटल्स को अच्छी शुरुआत दी है। उन्होंने कहा, 'यूपी वॉरियर्स का कप्तान बनना मेरे लिए सच में सम्मान की बात है। मैं आगे की चुनौती के लिए उत्साहित हूं।' वे जानती हैं कि फ्रेंचाइजी ने टीम में भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के होने के बावजूद उन्हें कप्तान बनाया। पिछले सीजन में चोटिल एलिसा हीली की जगह दीप्ति ही वॉरियर्स की कप्तान थीं। इस से लैनिंग की ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है।

वॉरियर्स की पहले डब्ल्यूपीएल टाइटल की तलाश क्या इस बार पूरी होगी? 2023 और 2024 में कप्तान हीली थीं और जब 2025 सीज़न के लिए फिट नहीं थीं तो दीप्ति ने कमान संभाली। इस बार, वॉरियर्स ने हीली और दीप्ति दोनों को रिलीज कर दिया, लेकिन दीप्ति को वापस साइन कर लिया, जबकि हीली अनसोल्ड रहीं। वॉरियर्स ने पहले 2023 सीजन में अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया- नंबर 3 रहे (प्ले-ऑफ में मुंबई इंडियंस से हार गए) जबकि पिछले सीजन में, नंबर 5 थे। क्या मेग लैनिंग इस रिकॉर्ड को बेहतर कर पाएंगी? क्या डब्ल्यूपीएल टाइटल जीतने के मामले में खुद पर लगे 'बदकिस्मत' के टैग को हटा पाएंगी?

* कप्तान के तौर पर बड़ी जीत: वनडे वर्ल्ड कप, 4 टी20 वर्ल्ड कप, कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड, WBBL टाइटल।

* खिलाड़ी के तौर पर बड़ी जीत: 2 वनडे वर्ल्ड कप, 5 टी20 वर्ल्ड कप।

* 2014 में 21 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया की सबसे कम उम्र की कप्तान बनीं।

* तीन बार बेलिंडा क्लार्क मेडल विजेता।

* 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने दूसरे वनडे में, 18 साल और 288 दिन की उम्र में 103* रन बनाए और इंटरनेशनल 100 बनाने वाली सबसे कम उम्र की ऑस्ट्रेलियाई - पुरुष या महिला - खिलाड़ी बनीं।

* 2010 में टी20 डेब्यू के बाद 241 इंटरनेशनल मैच में 8352 रन बनाए।

* कप्तान के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स को 3 सीजन में 3 फाइनल में पहुंचाया लेकिन बिना जीत।

* दिल्ली कैपिटल्स तीनों सीजन में टेबल टॉपर थे और सीधे इन 3 फाइनल के लिए क्वालीफाई किया लेकिन सभी में हार मिली।

* उन्हें मुंबई इंडियंस (2023 और 2025 में) ने फाइनल में हराया, दोनों में एलिमिनेटर खेलने के बावजूद जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2024 में हराया।

* दिल्ली कैपिटल्स, के अतिरिक्त सिडनी सिक्सर्स ही किसी टॉप महिला फ्रेंचाइजी लीग में तीन बार रनर-अप रहे हैं।

* यूपी वॉरियर्स के लिए 4 सीजन में वे तीसरी कप्तान और डब्ल्यूपीएल में 3 अलग-अलग कप्तान वाली दूसरी टीम गुजरात जायंट्स है।

* मेग लैनिंग, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ही ऐसी 3 खिलाड़ी हैं जो हर डब्ल्यूपीएल सीज़न में कप्तान हैं।

अप्रैल 2024 में, मेग लैनिंग ने 31 साल की उम्र में अचानक ही रिटायरमेंट लिया एक्सरसाइज और खाने में हुई एक गड़बड़ी से, आई खराबी से जूझने के बाद। बहरहाल वीमेंस बिग बैश लीग, नेशनल क्रिकेट लीग और डब्ल्यूपीएल में खेलना जारी रखा। उन्हें एक बेहतरीन क्रिकेट समझ वाली खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है और उनका 'द मेगास्टार' का निकनेम बिल्कुल सही है।'द मेगास्टार' मेग लैनिंग के पास रिकॉर्ड सही करने का शायद ये आखिरी मौका है

नवंबर 2025 में जब डब्ल्यूपीएल के लिए रिटेंशन की आखिरी लिस्ट तैयार हो रही थी तो एक चौंकाने वाली खबर दिल्ली कैपिटल्स कैंप से आई- अपनी पिछले 3 सीजन की कप्तान, ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को रिलीज कर दिया यानि कि वे नीलामी पूल में वापस। वह कोई आम खिलाड़ी नहीं हैं, कप्तान के तौर पर पहले तीन सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स को लगातार तीन फाइनल में पहुंचाया था। शायद इनमें से एक भी टाइटल न जीत पाना उनके विरुद्ध गया। वैसे ये सच है कि नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें वापस लाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे और उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 1.9 करोड़ रुपये में साइन कर लिया।

लैनिंग ने, महिला क्रिकेट में एक खिलाड़ी के तौर पर, दो वर्ल्ड कप और 5 टी20 वर्ल्ड कप टाइटल जीते हैं जबकि कप्तान के तौर पर, 2014, 2018, 2020 और 2023 में टी20 टाइटल और 2022 में वनडे वर्ल्ड कप लेकिन 3 फाइनल खेलने के बावजूद डब्ल्यूपीएल टाइटल दूर रह गया। अब ऑस्ट्रेलिया की इस सीनियर, दिग्गज पूर्व कप्तान के पास अपना रिकॉर्ड सुधारने और अपनी नई टीम को पहला टाइटल दिलाने का एक और मौका (शायद आखिरी भी) है। संयोग से जिस यूपी वॉरियर्स ने उन्हें कप्तान बनाया, वे भी अभी कोई टाइटल नहीं जीते हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने तो अभी तक एक भी आईपीएल टाइटल भी नहीं जीता है।

मेग लैनिंग वैसे तो डब्ल्यूपीएल में सबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों में से एक हैं: 27 मैच में 39.67 औसत और 127.10 स्ट्राइक रेट से 952 रन और कई मौके पर शैफाली वर्मा के साथ कामयाब ओपनिंग पार्टनरशिप से दिल्ली कैपिटल्स को अच्छी शुरुआत दी है। उन्होंने कहा, 'यूपी वॉरियर्स का कप्तान बनना मेरे लिए सच में सम्मान की बात है। मैं आगे की चुनौती के लिए उत्साहित हूं।' वे जानती हैं कि फ्रेंचाइजी ने टीम में भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के होने के बावजूद उन्हें कप्तान बनाया। पिछले सीजन में चोटिल एलिसा हीली की जगह दीप्ति ही वॉरियर्स की कप्तान थीं। इस से लैनिंग की ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है।

वॉरियर्स की पहले डब्ल्यूपीएल टाइटल की तलाश क्या इस बार पूरी होगी? 2023 और 2024 में कप्तान हीली थीं और जब 2025 सीज़न के लिए फिट नहीं थीं तो दीप्ति ने कमान संभाली। इस बार, वॉरियर्स ने हीली और दीप्ति दोनों को रिलीज कर दिया, लेकिन दीप्ति को वापस साइन कर लिया, जबकि हीली अनसोल्ड रहीं। वॉरियर्स ने पहले 2023 सीजन में अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया- नंबर 3 रहे (प्ले-ऑफ में मुंबई इंडियंस से हार गए) जबकि पिछले सीजन में, नंबर 5 थे। क्या मेग लैनिंग इस रिकॉर्ड को बेहतर कर पाएंगी? क्या डब्ल्यूपीएल टाइटल जीतने के मामले में खुद पर लगे 'बदकिस्मत' के टैग को हटा पाएंगी?

* कप्तान के तौर पर बड़ी जीत: वनडे वर्ल्ड कप, 4 टी20 वर्ल्ड कप, कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड, WBBL टाइटल।

* खिलाड़ी के तौर पर बड़ी जीत: 2 वनडे वर्ल्ड कप, 5 टी20 वर्ल्ड कप।

* 2014 में 21 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया की सबसे कम उम्र की कप्तान बनीं।

* तीन बार बेलिंडा क्लार्क मेडल विजेता।

* 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने दूसरे वनडे में, 18 साल और 288 दिन की उम्र में 103* रन बनाए और इंटरनेशनल 100 बनाने वाली सबसे कम उम्र की ऑस्ट्रेलियाई - पुरुष या महिला - खिलाड़ी बनीं।

* 2010 में टी20 डेब्यू के बाद 241 इंटरनेशनल मैच में 8352 रन बनाए।

* कप्तान के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स को 3 सीजन में 3 फाइनल में पहुंचाया लेकिन बिना जीत।

* दिल्ली कैपिटल्स तीनों सीजन में टेबल टॉपर थे और सीधे इन 3 फाइनल के लिए क्वालीफाई किया लेकिन सभी में हार मिली।

* उन्हें मुंबई इंडियंस (2023 और 2025 में) ने फाइनल में हराया, दोनों में एलिमिनेटर खेलने के बावजूद जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2024 में हराया।

* दिल्ली कैपिटल्स, के अतिरिक्त सिडनी सिक्सर्स ही किसी टॉप महिला फ्रेंचाइजी लीग में तीन बार रनर-अप रहे हैं।

* यूपी वॉरियर्स के लिए 4 सीजन में वे तीसरी कप्तान और डब्ल्यूपीएल में 3 अलग-अलग कप्तान वाली दूसरी टीम गुजरात जायंट्स है।

* मेग लैनिंग, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ही ऐसी 3 खिलाड़ी हैं जो हर डब्ल्यूपीएल सीज़न में कप्तान हैं।

अप्रैल 2024 में, मेग लैनिंग ने 31 साल की उम्र में अचानक ही रिटायरमेंट लिया एक्सरसाइज और खाने में हुई एक गड़बड़ी से, आई खराबी से जूझने के बाद। बहरहाल वीमेंस बिग बैश लीग, नेशनल क्रिकेट लीग और डब्ल्यूपीएल में खेलना जारी रखा। उन्हें एक बेहतरीन क्रिकेट समझ वाली खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है और उनका 'द मेगास्टार' का निकनेम बिल्कुल सही है।

चरनपाल सिंह सोबती

 

 

 

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें