भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम का एलान

Updated: Thu, Sep 06 2018 23:16 IST
Twitter

गाले, 6 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ 11 सितम्बर से शुरू होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में चामारी अटापट्टू की वापसी हुई है। उन्हें टीम की कमान सौंपी गई है। 

टीम की शीर्ष बल्लेबाजों में से एक अटापट्टू डेंगू के कारण जून में हुए एशिया कप में हिस्सा नहीं ले पाईं थीं। मैदान पर वापसी करने के बाद वह यॉर्कशायर डायमंड्स के लिए वुमेंस सुपर लीग में खेलीं। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें

इनके अलावा, बल्लेबाज इमाल्का मेंडिस की भी दो साल बाद टीम में वापसी हुई है जबकि चयनकर्ताओं ने हरफनमौला खिलाड़ी 17 वर्षीय कविशा दिल्हारी को एक बार फिर मौका दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था। 

टीम: चामारी अटापट्टू (कप्तान), प्रसादानी वीराकोडी, अनुष्का संजीवनी, निपुनी हंसिका, हसीनी परेरा, दिलानी मनोडारा, शशिकला सिरिवर्डेना, निलाक्षी डी सिल्वा, इमाल्का मेंडिस, श्रीपाली वीराकोडी, सुगंदिका कुमारी, इनोका रणवीरा, उदेशिका प्रबोधिनी, अमा कंचना, कविशा दिल्हारी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें