आस्ट्रेलिया में छाया गेल का नया सुनहरा बल्ला

Updated: Sun, Dec 20 2015 17:45 IST

ब्रिस्बेन, 20 दिसम्बर | वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के लिए बल्ला बनाने वाली नई कंपनी ने कहा है कि उसने अपने बल्ले से गेल को किसी तरह का विशेष लाभ देने की कोशिश नहीं की है और क्रिकेट के नियमों को कायम रखा है। समाचार एजेंसी के अनुसार, भारतीय बल्ला निर्माता स्पार्टन ने गेल के लिए सुनहरे रंग का नया बल्ला तैयार किया है जिसे गेल ने शनिवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) के उद्घाटन मैच में इस्तेमाल किया।

बीबीएल की मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के लिए खेलने वाले गेल सुनहरे रंग का बल्ला इस्तेमाल करने वाले पहले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए। बल्ला निर्माता स्पार्टन के मालिक कुणाल शर्मा ने शनिवार को कहा, "इस बल्ले में सुनहरे रंग के लिए किसी धातु का इस्तेमाल नहीं किया गया है। क्रिकेट में बल्ले के निर्माण में क्या इस्तेमाल किया जा सकता और क्या नहीं, इस बारे में स्पष्ट निर्देश हैं।"

कुणाल ने बताया, "आप बल्ले के निर्माण में धातु का इस्तेमाल नहीं कर सकते, क्योंकि इससे बल्ले का स्ट्रोक बढ़ जाता है। यह तय नियमों के अनुसार निर्मित बल्ला ही है, क्योंकि हमने इसके उपरी कलेवर में कोई बदलाव नहीं किया है।"

शनिवार को हुए बीबीएल के इस तीसरे मैच में रेनेगेड्स ने ब्रिस्बेन हीट्स को सात विकेट से हरा दिया, जिसमें गेल ने दो चौके और दो छक्के की मदद से 23 रनों का योगदान दिया। कुणाल ने कहा, "हमने बल्ले में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी को ही सुनहरे रंग में ढाला गया है और ऊपर से भी सुनहरे रंग की स्प्रे का इस्तेमाल किया गया है।"

उधर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि इस बल्ले का वजन बीबीएल में गेल के खिलाफ जा सकता है। पोंटिंग ने शनिवार को कहा, "यह बहुत ही वजनी बल्ला है। इसका वजन तीन पाउंड (करीब 1.5 किलोग्राम) से अधिक होना चाहिए। अगर आपको ऊंचा बाउंसर खेलने को मिलता है तो बल्ले के वजनी होने के कारण क्रॉस शॉट खेलने में मुश्किल आएगी।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें