क्रिस लिन ने धमाकेदार पारी से रचा इतिहास, बिग बैश लीग में पूरा किया "छक्कों का शतक"
5 जनवरी (CRICKETNMORE)। पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ के खिलाफ खेले गए बिग बैश लीग के 18वें मुकाबले में ब्रिसबेन हीट के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस लिन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लिन ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में 100 छक्के मारने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
लिन ने पर्थ के खिलाफ 20 गेंदों में 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और इस दौरान उन्होंने दो छक्के जड़कर ये मुकाम हासिल किया। उन्होंने 5वें ओवर में जाय रिचर्डसन की आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़कर बिग बैश लीग (बीबीएल0 में अपने छक्कों का शतक पूरा किया।
बता दें कि बिग बैश लीग के अलावा दुनिया की बाकी बड़ी टी20 लीगों और टी20 इंटरनेशनल में सबसे पहले 100 छक्के मारने का कारनामा क्रिस गेल ने किया है। इंडियन प्रीमियर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और टी20 क्रिकेट में गेल ने सबसे पहले 100 छक्के पूरे किए थे। लेकिन बीबीएल में लिन ने बाजी मार ली, क्योंकि गेल के इस लीग में खेलने पर बैन लगा हुआ है।