क्रिस लिन ने टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर छक्का लगाने का बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

Updated: Wed, Nov 21 2018 14:10 IST
Twitter

21 नवंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां द गाबा स्टेडियम में जारी पहले टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। स्कोरकार्ड

ये खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट 75 रन पर गिर गए हैं। डार्सी शॉर्ट 7 रन पर आउट हुए तो वहीं एरोन फिंच 27 रन पर आउट हो गए हैं। स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि क्रिस लिन बेहद ही धमाकेदार बल्लेबाजी कर आउट हुए। क्रिस लिन ने 20 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में क्रिस लिन के बल्ले से 4 छक्के और 1 चौके लगे हैं।

क्रिस लिन ने एक खास रिकॉर्ड टी20 क्रिकेट में बना लिया है। क्रिस लिन ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिस लिन ने अबतक टी20 क्रिकेट में 112 छक्के ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगा चुके हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें