लंबे-लंबे छक्के मारने वाले क्रिस लिन अब इस टी20 लीग में मचाएंगे धमाल
14 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन अगले साल हॉन्ग कॉन्ग टी20 ब्लिट्ज में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें हॉन्ग कॉन्ग टी20 ब्लिट्ज में जैगुआर की टीम ने खरीदा है। हॉन्ग कॉन्ग टी20 ब्लिट्ज की शुरुआत 6 फरवरी, 2018 से होगी और ये टूर्नामेंट 11 फरवरी तक चलेगा।
इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर लिन ने कहा “ मैं अगले साल हॉन्ग कॉन्ग में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैंने वहां क्रिकेट के हो रहे विकास के बारे में काफी सुना है और मैं इस नए अनुभव के लिए तैयार हूं। मैं नई चुनौतियों के लिए हमेशा रोमांचित रहता हूं उम्मीज है कि मैं अपनी टीम जैगुआर को ट्रॉफी जिताने में मदद करूंगा।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
जैगुआर की टीम पिछले सीजन में तीसरे नंबर पर रही थी और उसमें डैरेन सैमी, मोहम्मद नावेद, जेम्स फ्रेंकलिन, जोहान बाथा और जोनाथन फू जैसे विदेशी खिलाड़ी थे।
लिन ने आईपीएल 2017 में कोलकाता नाइट राइंडर्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने आईपीएल 10 के 7 मैचों में 49.16 की औसत से 295 रन बनाए थे। जिसमें तीन शानदार अर्धशतक शामिल थी। उन्होंने इस दौरान 93 रनों की तूफानी पारी भी खेली थी।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप