स्कॉटलैंड के खिलाफ वनड़े मैच से बाहर हुए क्रिस वोक्स, फैन्स को झटका

Updated: Mon, Jun 04 2018 19:07 IST
google search

4 जून। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वनड़े मैच से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर टॉम कुरैन को टीम में जगह दी गई है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी दाई जांघ में चोट है। 

हेडिंग्ले में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मैदान से बाहर गए वोक्स की जांच 13 जून को दोबारा की जाएगी और तभी फैसला लिया जाएगा कि वो आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में खेलेंगे या नहीं। 

पहले टेस्ट में बाहर बैठने वाले वोक्स को दूसरे टेस्ट में मार्क वुड के स्थान पर टीम में बुलाया गया था। वोक्स के स्थान पर टीम में शामिल किए गए टॉम आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं।  PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

वोक्स से पहले हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे मैच से बाहर हो गए हैं।  स्टोक्स को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या है। उनकी इसी सप्ताह के अंत में जांच की जाएगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें