कॉलिन मुनरो ने तूफानी शतक जड़कर बनाए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

3 जनवरी, (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में बड़ा इतिहास रच दिया। मुनरो ने 53 गेंदों में 3 चौकों की 10 छक्कों की बदौलत 104 रन की तूफानी पारी खेली। इसके साथ ही मुनरो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 

इसके साथ ही उन्होंने क्रिस गेल, ब्रैंडन मैकुमल, रोहित शर्मा और एविन लुईस जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा। इस सब के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2-2 शतक बनाए हैं। 

PHOTOS: देखें दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लीकल से, खूबसूरती दीवाना करने वाली

मुनरो ने पहले 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अधिक आक्रामक होते हुए अगली 21 गेंदों में 50 रन बना डालेय़ मुनरो ने सिर्फ 47 गेंदों में शतक ठोका। 

आगे पढ़ें...

 

बता दें कि मुनरो ने अपने तीनों टी20 शतक पिछले 1 साल के अंदर ही बनाए हैं। मुनरो ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 101,  और टीम इंडिया के खिलाफ नाबाद 109 रन की पारी खेली थी। 

मुनरो इस सीरीज में खेले गए 3 मैचों में 223 रन बनाए। इसके साथ ही वह एक द्वविपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें