क्रिकेट ऑल स्टार्स का दूसरा मैच गुरुवार को ह्यूस्टन में

Updated: Wed, Nov 11 2015 20:38 IST

ह्यूस्टन, 11 नवंबर - क्रिकेट को अंतर्राष्ट्रीय लोकप्रियता दिलाने के उद्देश्य से दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न की पहल पर हो रहा ऑल स्टार्स टी-20 टूर्नामेंट का दूसरा मैच भारतीय समयानुसार गुरुवार को तड़के 7.30 बजे खेला जाएगा। हालांकि अमेरिकी दर्शकों के लिए यह मैच बुधवार को शाम 8.0 बजे लुत्फ लेने वाला होगा।

ऑल स्टार्स के तहत कुल तीन मैच खेले जाने हैं, जिसका पहला मैच न्यूयार्क में खेला गया और वह मैच तेंदुलकर की ब्लास्टर्स से वार्न की वॉरियर्स टीम ने जीत लिया था।

विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तेज-तर्रार अर्धशतकीय पारी के बावजूद सचिन की टीम वह मैच वॉरियर्स छह विकेट से जीतने में सफल रहा था।

सचिन की टीम अब गुरुवार को जीत के साथ टूर्नामेंट में बराबरी करना चाहेगी।

वसीम अकरम, डेनियल वीटोरी, कोर्टनी वॉल्श, कर्टनी एम्ब्रोस, जोंटी रोड्स, जैक्स कैलिस और शोएब अख्तर जैसे अपने समय के धुरंधर खिलाड़ियों से सजी यह श्रृंखला बेसबॉल प्रेमी अमेरिकी दर्शकों के बीच क्रिकेट को लोकप्रियता दिलाने के लिए खेली जा रही है और पहले मैच में दर्शकों के बीच इस खेल को लेकर उत्साह स्पष्टत: दिखाई भी दिया।

पहले मैच में मैदान पर उतरने से वंचित रहे ग्लेन मैकग्राथ और सौरभ गांगुली ह्यूस्टन टी-20 में खेल सकते हैं।

दूसरी ओर वार्न पहले मैच में खेली गई टीम में बिना किसी परिवर्तन के ही ह्यूस्टन में उतर सकती है।

(आईएएनएस)


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें