क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2023 की टेस्ट इलेवन की घोषणा की, 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह

Updated: Sun, Dec 31 2023 15:30 IST
Image Source: Twitter

Cricket Australia Test XI 2023: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2023 की अपनी टेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया और भारत के 2-2 खिलाड़ी, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका,श्रीलंका औऱ आयरलैंड के 1-1 खिलाड़ी को शामिल किया है।

 

ओपनर के तौर पर उस्मान ख्वाजा औऱ दिमुथ करुणारत्ने को चुना गया है। ख्वाजा ने इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा 1210 रन बनाए, वहीं करुणारत्ने  6 मैच में 608 रन। इसके बाद मिडल ऑर्डर में केन विलियमसन, जो रूट औऱ हैरी ब्रूक हैं। तीनों ने इस साल मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।

आयरलैंड के लोर्कन टकर को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है। टकर ने बांग्लादेश,श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में संघर्ष भरी पारियां खेली और ठीकठाक विकेटकीपिंग की। जिसके चलते उन्हें टीम में जगह मिली।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा को चुना है औऱ स्पेशलिस्ट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन है। तेज गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं, जिन्होंने इस साल 11 मैच में 11 विकेट लिए। कमिंस ही इस टीम के कप्तान हैं, उनकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा कागिसो रबाडा औऱ स्टुअर्ट ब्रॉड दो अन्य तेज गेंदबाज हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की 2023 की टेस्ट इलेवन

Also Read: Live Score

उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, जो रूट, हैरी ब्रूक, लोर्कन टकर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस, कागिसो रबाडा और स्टुअर्ट ब्रॉड।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें