R. Ashwin की रिटायरमेंट पर Ravindra Jadeja ने खोला दिल, बोले- 'टीम इंडिया को मिल ही जाएगी अश्विन की रिप्लेसमेंट'

Updated: Sat, Dec 21 2024 14:08 IST
Ravindra Jadeja On Ravichandran Ashwin

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद अचानक से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। अश्विन का ये फैसला जितना फैंस को चौंकाने वाला था, उतना ही उनके साथी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी। गौरतलब है कि इस हरफमौला खिलाड़ी ने ये खुलासा किया है कि अश्विन ने अपने रिटायरमेंट के बारे में उनसे कुछ भी शेयर नहीं किया था और बस 5 मिनट पहले ही उन्हें अश्विन के रिटायरमेंट के बारे में पता चला।

जी हां, रविंद्र जडेजा ने अपने साथी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की रिटायरमेंट पर खुलकर बात की। उन्होंने ये खुलासा किया है कि अश्विन की रिटायरमेंट के बारे में उन्हें घोषणा होने से सिर्फ 5 मिनट पहले ही पता चला और ये तब हुआ जब वो पूरा दिन साथ में थे। हालांकि इसके बावजूद अश्विन ने जडेजा को ये भनक भी नहीं होने दी कि वो रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले हैं।

वो बोले, 'मुझे आखिरी क्षण में उनके संन्यास के बारे में पता चला। प्रेस कॉन्फ्रेंस से सिर्फ पांच मिनट पहले। यह चौंकाने वाला था। हमने पूरा दिन साथ बिताया, और उन्होंने मुझे संकेत भी नहीं दिया। हम सभी जानते हैं कि अश्विन का दिमाग कैसे काम करता है।'

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा ने अश्विन पर बात करते हुए उन्हें अपना मेंटोर माना है और वो दिल खोलते हुए ये भी कह चुके हैं कि वो मैदान पर अश्विन को याद भी करने वाले हैं। हालांकि जडेजा ने ये भी साफ कर दिया है कि अश्विन के जाने के बाद अब जल्द ही कोई दूसरा खिलाड़ी उनकी रिप्लेसमेंट बनकर टीम का हिस्सा बन जाएगा। 

जडेजा बोले, 'मैं उम्मीद करता हूं कि अश्विन की जगह टीम इंडिया को कोई और अच्छा ऑलराउंडर मिले। हमारे इंडिया में ऐसा तो है नहीं कि कोई उसकी जगह (जिसने रिटायरमेंल ले लिया) नहीं ले सकता। हर कोई जाता है उसकी जगह कोई ना कोई दूसरा मिल ही जाता है। तो हमें आगे तो बढ़ना ही पड़ेगा। मेरा मानना है कि अब युवाओं के लिए अच्छा मौका होगा कि वो खुद को इंडरनेशनल लेवल पर साबित करें।'

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके अलावा जडेजा का मानना है कि टीम इंडिया के पास BGT रिटेन करने का अच्छा मौका है क्योंकि तीन मैचों के बाद ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। यहां से अगर भारतीय टीम एक भी मैच जीतती है तो भी इस सीरीज की ट्रॉफी उनके पास ही रहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें