सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर रविंद्र जडेजा, सचिन ने 200 टेस्ट में किया था ये कारनामा

Updated: Sun, Dec 22 2024 16:38 IST
Image Source: AFP

India vs Australia 4th Test: भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास गुरुवार (26 दिसंबर) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 5.50 बजे से शुरू होगा। ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में वह सीरीज में अपना पहला मुकाबला खेले थे, जिसमें बल्लेबाजी में उन्होंने शानदार 77 रन की पारी खेली थी, हालांकि गेंदबाजी में सफलता नहीं मिली। 

सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का मौका

जडेजा अगर एक छक्का जड़ लेते हैं तो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल दोनों संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। जडेजा ने 78 टेस्ट की 114 पारियों में 69 छक्के जड़े हैं, वहीं तेंदुलकर के नाम 200 टेस्ट की 329 पारियों में 69 छक्के दर्ज हैं। 
वीरेंद्र सहवाग (90), रोहित शर्मा (88) और एमएस धोनी (78) ही इस लिस्ट में उनसे आगे हैं। 

जहीर खान से निकल सकते हैं आगे

जडेजा अगर 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जहीर खान को पछाड़कर पांचवें नंबर पर आ जाएंगे। जडेजा ने 349 मैच की 407 पारियों में 593 विकेट लिए हैं। वहीं जहीर ने 303 मैच की 373 पारियों में 597 विकेट चटकाए हैं। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें