IPl 2019: चेन्नई से शानदार गेंदबाजी के दम पर केकेआर को 7 विकेट से दी मात, दीपक चाहर रहे मैच के हीरों

Updated: Tue, Apr 09 2019 23:41 IST
Twitter

9 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 23वें मैच में सीएसके ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया।। केकेआर के द्वारा दिए गए 108 रन के लक्ष्य को सीएसके ने 3 विकेट खोकर 17.2 ओवर में हासिल कर लिया।  स्कोरकार्ड

फाफ डु प्लेसी 43 रन पर नाबाद रहे तो वहीं केदार जाधव 8 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर के लिए 2 विकेट सुनील नरेन ने लिया तो वहीं 1 विकेट पीयूष चावला के खाते में आए।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर महज 108 रनों पर ही सीमित कर दिया। केकेआर के लिए रसेल सर्वोच्च स्कोरर रहे।

उन्होंने 44 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने 19, रॉबिन उथप्पा ने 11 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोलकाता का कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने तीन, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने दो-दो, रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें