आईपीएल 2026 ऑक्शन के सबसे बड़े सरप्राइज में से एक रहे प्रशांत वीर एक बार फिर चर्चा में हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने उनका प्री-ऑक्शन ट्रायल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 14.20 करोड़ में बिके इस युवा खिलाड़ी का यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश के युवा ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन में इतिहास रच दिया था। 30 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे 20 साल के इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा और वह आईपीएल ऑक्शन इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।

Advertisement

अब इसी बीच CSK ने प्रशांत वीर का प्री-ऑक्शन ट्रायल वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। गुरुवार, 18 दिसंबर को शेयर किए गए 19 सेकेंड के इस क्लिप में प्रशांत वीर का आक्रामक अंदाज़ साफ नजर आता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने पेसर, स्पिनर और थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट, सभी के खिलाफ एक जैसी बेखौफ बल्लेबाज़ी की।

VIDEO:

Trials to all reals. Here’s Prashant Veer’s first look. WhistlePodu pic.twitter.com/K8wJGK66xT Chennai Super Kings (ChennaiIPL) December 18, 2025

प्रशांत वीर इससे पहले यूपी टी20 लीग 2025 में अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सुर्खियां बटोर चुके थे। उनके प्रदर्शन ने उत्तर प्रदेश के क्रिकेट सर्किट में पहले ही हलचल मचा दी थी, लेकिन आईपीएल ऑक्शन में मिली बड़ी रकम ने उन्हें रातों-रात देशभर में पहचान दिला दी।

CSK प्रशांत वीर को रवींद्र जडेजा के संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर देख रही है। जडेजा को फ्रेंचाइज़ी ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले लगभग एक दशक बाद राजस्थान रॉयल्स को ट्रेड कर दिया था। ऐसे में चेन्नई अब प्रशांत वीर जैसे युवा ऑलराउंडर पर भविष्य की नींव रखती नजर आ रही है।

Advertisement

2025 सीजन में प्रशांत वीर को यूपी टी20 लीग का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया था। उन्होंने नोएडा सुपर किंग्स के लिए 10 पारियों में 320 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 64 और स्ट्राइक रेट 155 से ज्यादा रहा। इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 8 पारियों में 8 विकेट लिए, 21.75 की औसत और 6.69 की शानदार इकॉनमी के साथ।

Also Read: LIVE Cricket Score

प्री-ऑक्शन ट्रायल का यह वायरल वीडियो साफ संकेत दे रहा है कि CSK ने जिस खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेला है, वह सिर्फ नाम नहीं बल्कि दमदार प्रदर्शन से अपनी कीमत साबित करने को तैयार है।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार