धोनी इतिहास रचने से 2 रन दूर, IPL 2024 के पहले मैच में तोड़ सकते हैं डी विलियर्स और सुरेश रैना का महारिकॉर्ड

Updated: Sat, Mar 16 2024 13:15 IST
Image Source: Google

एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 का पहला मैच खेलने उतरेगी। धोनी के पास इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

 

एबी डी विलियर्स को पछाड़ने का मौका

धोनी अगर इस मैच में 81 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एबी डी विलियर्स को पछाड़कर छठे स्थान पर पहुंच जाएंगे। धोनी ने अभी तक 250 मैचों की 218 पारियों में 5082 रन बनाए हैं, वहीं डी विलियर्स के नाम आईपीएल मे 5162 रन दर्ज हैं।

टॉप 5 में हो जाएंगे शामिल

2 रन बनाते ही धोनी टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में रॉबिन उथप्पा से आगे निकलकर पांचवें नंबर पर आ जाएंगे। धोनी ने इस फॉर्मेट में खेले गए 377 मैच की 331 पारियों मे 7271 रन बनाए हैं। वहीं संन्यास ले चुके उथप्पा ने 291 टी-20 मैच की 282 पारियों में 7272 रन बनाए थे।

सुरेश रैना से निकल सकते हैं आगे

धोनी भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के जडने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना को पछाड़ सकते है। फिलहाल धोनी और रैना 325 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा (487) पहले और विराट कोहली (371) दूसरे स्थान पर काबिज हैं। 

आईपीएल में 350 चौके

Also Read: Live Score

धोनी एक चौका जड़ते ही आईपीएल में 350 या उससे ज्यादा चौके जड़ने वाले 17वें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें