IPL फाइनल जीतने के लिए CSK की टीम ने किया था ऐसी रणनीति का इस्तमाल, धोनी का खुलासा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
IPL फाइनल जीतने के लिए CSK की टीम ने किया था ऐसी रणनीति का इस्तमाल, धोनी का खुलासा Images (Twitter)

12 जून। आईपीएल 2018 में सीएसके की टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस कर सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल का खिताब जीत लिया था।

एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप

धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की टीम तीसरी दफा आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी। आईपीएल फाइनल में शेन वॉटसन ने धमाकेदार शतक बनाकर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को आईपीएल का खिताब जीता दिया था।

आगे जाने धोनी ने खोला राज, फाइनल मैच से पहले बनाई गई थी ये खास रणनीति, चौंक जाएगें आप►

 

सीएसके की टीम ने आईपीएल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। आपको बता दें कि आईपीएल 2018 में सीएसके की टीम के पास 30 से ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी थे जिसके बारे में इस टीम को बुढ़ों की टीम कही जा रही थी।

ऐसे में धोनी ने फाइनल के कुछ दिन के बाद एक खास प्रोग्राम में सीएसके की टीम के विजेता बननें पर कई बातों का खुलासा किया।

धोनी ने कहा कि फाइनल मैच से पहले हमारी टीम ने केवल 5 सेंकेंड की बातचीत करी थी। इस बातचीत के बारे में धोनी ने कहा कि कोच फ्लेमिंग से हमारी टीम को फाइनल से पहले सिर्फ कहा कि जाओं और जीत के आओं बच्चों..

धोनी ने कहा कि हमारी टीम के हर एक खिलाड़ी को पता था कि उन्हें क्या करनी है और सभी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास था।

धोनी ने कहा कि हमारी टीम काफी रिलैक्स्ड थी  और सभी को पता था कि टूर्नामेंट के दौरान क्या चीजे करनी है।

धोनी ने बताया क्यों जीते आईपीएल►

 

धोनी ने इसके साथ - साथ बताया कि हमारी टीम के सभी खिलाड़ी एक परिवार की तरह हैं। हम एक दूसरे के साथ काफी क्रिकेट खेल चुके थे ऐसे में हम ज्यादा मैच को लेकर बात नहीं करते।

आईपीएल के दौरान हम मीटिंग नहीं करते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी को पता था कि मैच जीतने के लिए उन्हें क्या करना है। धोनी ने कहा कि हर एक खिलाड़ी को पता था कि मैच की परिस्थिती क्या रहने वाली है और हमें क्या करना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें