डेल स्टेन ने मचाई खलबली, टीम इंडिया के इस महान गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास
6 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टेन भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
डेल स्टेन ने भारतीय पारी के 42वें ओवर की चौथी गेंद पर रिद्धिमान साहा को एलबीडब्लयू आउट कर ये मुकाम हासिल किया। यह भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में स्टेन का 65वां विकेट था। इसके साथ ही भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए।
तोड़ा श्रीनाथ का रिकॉर्ड
स्टेन ने इस मामले में टीम इंडिया के महान गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा। श्रीनाथ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में 65 विकेट लिए हैं।
कुंबले हैं नंबर 1
भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले के नाम कुल 84 विकेट दर्ज हैं। इस लिस्ट में टॉप पांच खिलाड़ियों में तीन भारतीय और दो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी शामिल हैं। कुंबले औऱ श्रीनाथ के अलावा हरभजन सिंह 60 विकेटों के साथ चौथे नंबर पर हैं। साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरे और इस लिस्ट में पांचवें खिलाड़ी एलन डोनाल्ड हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ 57 विकेट लिए हैं।