लिटिल मास्टर डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, 2016 में किया ये अनोखा कारनामा

Updated: Tue, Dec 06 2016 12:59 IST

6 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मनुका ओवल मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वन डे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। वॉर्नर ने 119 रन की शानदार पारी खेली, जो 2016 में उनका छठा शतक है। इसके साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वन डे शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।

पढ़ें: भारत के खिलाफ वन डे, टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, लौटे ये धाकड़ बल्लेबाज

इस मामले में उन्होंने पूर्व महान बल्लेबाज रिकी पोटिंग और मैथ्यू हेडन को पछाड़ा है। पोटिंग ने साल 2003 और 2007 में औऱ हेडन ने 2007 में 5 वन डे शतक लगाए थे। 

इस मामले में सबसे आगे भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने साल 1998 में 34 वन डे मैचों में 9 शतक जड़े थे। दूसरे नंबर पर भारत के ही बल्लेबाज सौरव गांगुली हैं जिन्होंने 2000 में खेले गए 32 मैचों में 7 शतक बनाए थे।

पढ़ें: BCCI ने किया एलान, इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में खेलेगा यह खिलाड़ी 

डेविड वॉर्नर अब इस खास लिस्ट मे संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। उनके अलावा साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन और सचिन तेंदुलकर ने 1996 में, और राहुल द्रविड़ ने 1999 में 6 शतक मारे थे। 

2016 में डेविड वॉर्नर के वन डे शतक

122 रन (113 गेंद) बनाम भारत, एससीजी, 23 जनवरी 

109 रन (120गेंद) बनाम साउथ अफ्रीका, सेंट किट्स, 11 जून

106 रन (126 गेंद) बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले, 4 सितम्बर

117 रन (107 गेंद) बनाम साउथ अफ्रीका, डरबन, 5 अक्टूबर 

173 रन (136 गेंद) बनाम साउथ अफ्रीका, केप टाउन, 12 अक्टूबर 

119 (115 गेंद) बनाम न्यूजीलैंड, कैनबरा, 6 दिसंबर

PHOTOS: क्रिकेटर जहीर खान बॉलीवुड की इस हॉट एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें