प्रियम गर्ग संग झूमकर नाचते दिखे डेविड वॉर्नर, अब्दुल समद ने गाया 'आशिकी 2' का गाना; देखें VIDEO
डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वॉर्नर आए दिन कोई न कोई वीडियो या पोस्ट शेयर करके फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। वॉर्नर ने हाल ही में अपना यू्ट्यूब चैनल लॉन्च किया है जिसपर वो काफी मजेदार वीडियो पोस्ट करते हैं। इस बीच वॉर्नर ने आईपीएल सीजन 13 के दौरान हैदराबाद टीम के साथ बिताए गए शानदार पलों का वीडियो बनाकर उसे शेयर किया है।
वीडियो में वॉर्नर और हैदराबाद की टीम जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रही है। वीडियो में हैदराबाद के खिलाड़ी बिली स्टेनलेक का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए दिख रहे हैं। वहीं इस वीडियो में वॉर्नर को प्रियम गर्ग के साथ जमकर नाचते हुए भी देखा जा सकता है। इसके साथ ही अब्दुल समद आशिकी फिल्म का गाना गाते हुए भी दिख रहे हैं।
इस वीडियो के माध्यम से डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद के फैंस को उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है। वॉर्नर ने टीम मैनेजमेंट, कोच सपोर्ट स्टाफ सभी को शुक्रिया करते हुए यह उम्मीद जताई है कि अगले सीजन वह बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे और फैंस को खुशी के कुछ और पल देंगे।
बता दें कि डेविड वॉर्नर को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी। जिसके बाद वह भारत के खिलाफ सीमित ओवर के क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं। अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या वॉर्नर 17 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच का हिस्सा बन पाते हैं या नहीं