सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल 2020 में खेलेंगे या नहीं, उनके मैनेजर ने दी अपडेट
20 मार्च,नई दिल्ली। आईपीएल का 13वां सीजन अगर होता है तो कोरोना वायरस महामारी के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इसमें हिस्सा लेंगे। उनके मैनेजर ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।
बीसीसीआई ने कोरोना के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। जिसकी शुरूआत 29 मार्च को होनी थी।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने देश से बाहर यात्रा करने पर बैन लगाया हुआ है। लेकिन वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एर्स्किन ने कहा कि अगर आईपीएल होता है तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हिस्सा लेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के कुल 17 क्रिकेटरों को आईपीएल के इस सीजन में हिस्सा लेना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अभी भी समीक्षा कर रहा है कि उसके खिलाड़ियों को इसका हिस्सा बनने की अनुमति दी जाए या नहीं।
वॉर्नर के अलावा, स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स), पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स), एरॉन फिंच (आरसीबी) जैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इन 17 खिलाड़ियों में शामिल हैं।