Day-night Tests: जानिए अबतक के रिकॉर्ड और क्यों खेला जाता है पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच, पूरी डिटेल्स ?

Updated: Tue, Nov 19 2019 11:52 IST
Day-night Tests: जानिए अबतक के रिकॉर्ड और क्यों खेला जाता है पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच, पूरी डिट (twitter)

19 नवंबर। भारत और बांग्लादेश के बीच पिंक बॉल से भारत में पहली बार डे- नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गॉर्डन पर डे-नाइट टेस्ट मैच का अंदाज भारतीय सरजमीं पर दिखेगा।

क्यों खेला जाता है पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच

दरअसल रात के समय लाल गेंद के समक्ष बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है। बल्लेबाजों को गेंद खेलने में परेशानी होती है। ऐसे में गुलाबी गेंद से ही डेनाइ टेस्ट मैच खेला जाता है। टेस्ट में सफेद ड्रेस के साथ सफेद गेंद से खेलना मुश्किल होता है। ऐसे में पिंक बॉल इसलिए चुनी गई है जिससे शाम और रात के समय गेंद को आसानी के साथ देखा जा सके।

गौरतलब है कि लाल बॉल को ड्राई किया जाता है तो वहीं सफेद बॉल और पिंक बॉल पर पेंट किया जाता है। पिंक बॉल को एक खास तरह की कैमिकल से पेंट किया जाता है जिससे रंग का असर ज्यादा समय तक गेंद पर बना रह सके। बॉल बनाने वाली कंपनी कूकाबुर्रा ने पिंक बॉल को बनानें में काफी मेहनत की है।

पिंक बॉल टेस्ट मैच का इतिहास, टीमों का रिकॉर्ड

अबतक कुल 11 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट का पहला डे-नाइट और पिंक बॉल टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच साल 2015 में एडिलेड के मैदान पर खेला दया था जिसे 3 विकेट से ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में सफल रही थी।

अबतक ऑस्ट्रेलिया ने 5 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें पाचों टेस्ट मैच में जीत हासिल हुई है। वेस्टइंडीज ने अबतक 3 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं और तीनों पिंक बॉल डे- नाइट टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 

श्रीलंका ने अबतक 3 डे- नाइट टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 2 में जीत हासिल करने में सफल रही है। 

पाकिस्तान ने 2 डे- नाइट टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। 

इंग्लैंड की टीम ने अबतक 3 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 1 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। 

साउथ अफ्रीका की टीम ने अबतक 2 डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया है जिसमें 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। 

न्यूजीलैंड की बात करें तो 2 डे- नाइट टेस्ट मैच खेली है जिसमें 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। जिम्बाब्वे की टीम एक डे- नाइट टेस्ट मैच खेली है जिसमें हार का सामना करना पड़ा है। 

डे- नाइट टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन
पाकिस्तान के अजहर अली ने 6 पारियों में कुल 456 रन बनाए हैं, अजहर अली ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में तिहरा शतक जमाने में सफल रहे हैं। वहीं स्टीव स्मिथ ने अबतक 4 डे- नाइट टेस्ट मैच में कुल 405 रन बना पाने में सफल रहे हैं। 

डे- नाइट टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने डे- नाइट टेस्ट मैच में कुल 26 विकेट चटकाए हैं। 

डे- नाइट टेस्ट मैच में बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस

वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर देवेन्द्र बीशू ने दुबई में साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए डे- नाइट टेस्ट मैच में एक पारी में 13.5 ओवर की गेंदबाजी कर 49 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें