दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच पद से हटाए गए किस्र्टेन
नई दिल्ली, 7 दिसम्बर | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने गैरी किस्र्टेन को टीम के कोच पद से हटा दिया है। इस बात की घोषणा फ्रेंचाइजी ने सोमवार को की। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज किस्र्टेन को 2014 में डेयरडविल्स का कोच नियुक्त किया गया था।
किस्र्टेन के कोच रहते डेयरडेविल्स की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। 2014 में टीम अंकतालिका में सबसे नीचे रही, जबकि 2015 में टीम 14 मैचों में सिर्फ पांच जीत हासिल कर आठ टीमों की अंकतालिका में सातवां स्थान हासिल कर सकी। आस्ट्रेलिया के ग्रेग शीपर्ड अब डेयरडेविल्स टीम में किस्र्टेन की जगह लेंगे।
उल्लेखनीय है कि किस्र्टेन के मार्गदर्शन में ही भारतीय टीम ने 2011 का वल्र्ड कप जीता था। दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत दुआ ने एक बयान में कहा, "किस्र्टेन ने अपने अनुभव से टीम को दोबारा खड़ा करने में अहम योगदान दिया। हम उनके काम की सराहना करते हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"