IPL में खराब प्रदर्शन को लेकर पवन नेगी ने तोड़ी चुप्पी

Updated: Mon, Jun 06 2016 17:48 IST

6 जून, नई दिल्ली।दिल्ली के युवा हरफनमौला खिलाड़ी पवन नेगी आईपीएल 9 की नीलामी में 8.50 करोड़ की भारी-भरकम रकम पाकर सुर्खियां बटोरी। लेकिन इस आईपीएल में वह ना तो बैट से कोई कमाल दिखा पाए और ना ही गेंद से। आईपीएल 2016 में नेगी ने 8 मैचों में केवल 57 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट लिया। पवन नेगी ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए अहम मैचों में निराशजनक प्रदर्शन किया।

लेकिन पवन नेगी ने अपने इस प्रदर्शन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान और टीम प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। पवन ने इस आईपीएल में अपने प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल पर कहा “मुझे खुद कुछ नहीं पता, मैं हमेशा यही सोचता रहा कि टीम के द्वारा मुझे और मौके क्यों नहीं दिये गए। टीम मैनेजमेंट ने भी मुझे इस बारे में कुछ नही बताया। 

साथ ही पवन नेगी ने टीम के कप्तान पर भी सवाल खड़े किए औऱ कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनका काफी साथ दिया था। लेकिन वैसा करने में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान असफल रहे।  

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें