ऋषभ पंत ने फिर खेली तूफानी पारी, दिल्ली को सुपर लीग राउंड में दिलाई एंट्री

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

16 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है। फिरोजशाह कोटला में सर्विसेज के खिलाफ हुए टी20 मुकाबले में ऋषभ ने 32 गेंदों में 64 रन की आतिशी पारी खेली। जिसकी बदौलत दिल्ली ने 22 रन से जीत हासिल कर सुपर लीग राउंड में जगह बना ली और सर्विसेज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। 

पांच मैचों में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज  दिल्ली की इस जीत की वजह से पंजाब की टीम ने भी सुपर लीग के लिए क्वालिफाई कर लिया है।क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

 इस मुकाबले में टॉस हारकर दिल्ली पहले बल्लेबाजी करने उतरी और पंत और सार्थक रंजन की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 8 ओवर में 90 रन जोड़े। इसके बाद नीतीश राणा, ध्रुव शोरै, ललित यादव, प्रदीप संगवान और कुलवंत खेजरोलिया की पारियों की बदौलत दिल्ली ने निर्धारत 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेज की टीम के लिए रवि चौहन ने 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा नकुल शर्मा ने 36 गेंदों में 53 रन और विकास हथवाला की 23 गेंदों में 36 रन की आतिशी पारी खेली। लेकिन स्कोरकार्ड के दबाव के चलते थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिससे सर्विसेज की टीम 203 रन पर आउट हो गई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें