उम्मीद नहीं थी इतनी जल्दी, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टी में जगह मिलने बाद आकाश दीप ने दिया ऐसा रिएक्शन

Updated: Sun, Feb 11 2024 12:49 IST
Image Source: Google

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैच के लिए शनिवार (10 फरवरी) को टीम इंडिया का ऐलान हुआ, जिसमें बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) को शामिल किया गया है। आवेश शान की जगह सिलेक्टर्स ने आकाश को मौका दिया।

 

आकाश ने पीटीआई से बातचीत में कहा, “मुझे उम्मीद थी निकट भविष्य में मुझे शायद टेस्ट टीम में मौका मिले, अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता रहूं।  लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह तीसरे मैच तक ही आ जाएगा।”

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद आकाश को टीम में मौका मिला है। 2019 में बंगाल के लिए डेब्यू करने के बाद 29 फर्स्ट क्लास मैच में वह 103 विकेट हासिल कर चुके हैं। पिछले महीने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुए दो अनौपचारिक टेस्ट में उन्होंने 11 विकेट लेकर लिए थे। 

हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका दौरे पर आकाश दीप भारत की वनडे टीम का भी हिस्सा थे। हालांकि उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू का मौका तो नहीं मिला।

27 साल के आकाश ने आगे कहा, वह अपने करियर में उस मुकाम पर है जिसकी उसने हमेशा अपने लिए कल्पना की थी। हालांकि यहां तक का उनका सफर आसान नहीं रहा। 
आकाश ने कहा, “ बिहार में (जो उस समय BCCI द्वारा सस्पेंड था), वहां कोई मंच नहीं था और खासकर जहां से मैं सासाराम आया हूं, वहां क्रिकेट खेलना अपराध था।”

Also Read: Live Score

आकाश ने खुलासा किया, “ "बहुत से माता-पिता अपने बच्चों से आकाश के साथ घुलने-मिलने के लिए कहते थे, क्योंकि वह केवल क्रिकेट खेलता है और आपकी पढ़ाई चौपट हो जाएगी। मैं उन्हें दोष नहीं देता, ऐसी जगह पर क्रिकेट खेलकर आपने क्या हासिल किया होगा? उन्हें लगता था कि इससे आप समय बर्बाद कर रहे हैं और क्रिकेटर भी नहीं बन पाएंगे, पढ़ाई को भी नजरअंदाज कर देंगे।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें