टीम इंडिया के दिग्गज ने अचानक की संन्यास की घोषणा, कहा-  यह सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा

Updated: Mon, Nov 04 2024 08:57 IST
Image Source: Twitter

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने रविवार (3 नवंबर) को एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए संन्यास का ऐलान कर दिया। साहा ने कहा है कि मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन के बाद वह संन्यास ले लेंगे। साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं और 2021 में वह आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेले थे। 

साहा ने कहा, “क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा। मुझे बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला है। रिटायरमेंट से पहले मैं सिर्फ रणजी ट्रॉफी खेलूंगा। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों का धन्यवाद, आपका समर्थन बहुत मायने रखता है। आइए इस सीजन को यादगार बनाएं..."

साहा भारत के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक रहे। उन्होंने फरवरी 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच से भारत के लिए डेब्यू किया था। दिसंबर 2014 में एमएस धोनी के टेस्ट से संन्यास के बाद उन्हें लगातार सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला। 

साहा ने भारत के लिए खेले गए 40 टेस्ट में 1353 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक जड़े। इसके अलावा 2010 से 2014 तक वनडे में खेली गई पांच पारियों में उन्होंने 41 रन बनाए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

साहा उन्होंने खिलाड़ियों में शुमार है जो इंडियन प्रीमियर लीग के सभी 17 सीजन में खेले। हालांकि वह आईपीएल खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है। वह आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे, हालांकि उन्होंने आगामी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें