Advertisement
Advertisement

Wriddhiman saha

ऋद्धिमान साहा ने Duleep Trophy खेलने से किया इंकार, कारण जानकर करोगे सलाम
Wriddhiman Saha (Image Source: Google)

ऋद्धिमान साहा ने Duleep Trophy खेलने से किया इंकार, कारण जानकर करोगे सलाम

By Nishant Rawat June 15, 2023 • 14:18 PM View: 910

Wriddhiman Saha, Duleep Trophy: विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने आगामी घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेलने से इंकार कर दिया है। ऋद्धिमान साहा ने यह बड़ा फैसला भारतीय युवाओं को अधिक मौका देने के उद्देश्य से किया है। साहा का मानना है कि भारतीय टीम में अब उनकी जगह नहीं बन रही ऐसे में उनका दलीप ट्रॉफी में खेलने का कोई मतलब नहीं है। अगर इसके बावजूद वह यह टूर्नामेंट खेलेंगे तो ऐसे में वह किसी युवा खिलाड़ी का मौका छीनना मात्रा होगा।

न्यूज एजेंसी पीटीआई को ईस्ट जोन के एक कमेटी मेंबर ने साहा का दलीप ट्रॉफी में ना खेलने का कारण बताया है। उन्होंने कहा, 'ऋद्धिमान साहा बोले दलीप ट्रॉफी युवाओं के लिए है। अगर मैं अब भारत के लिए कभी नहीं खेलने वाला हूं तो यह (दलीप ट्रॉफी खेलना) किसी युवा खिलाड़ी को अपनी दावेदारी पेश करने से रोकना होगा और इसका कोई मतलब नहीं बनता।'

Related Cricket News on Wriddhiman saha

Advertisement
Advertisement
Advertisement