Wriddhiman Saha, Duleep Trophy: विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने आगामी घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेलने से इंकार कर दिया है। ऋद्धिमान साहा ने यह बड़ा फैसला भारतीय युवाओं को अधिक मौका देने के उद्देश्य से किया है। साहा का मानना है कि भारतीय टीम में अब उनकी जगह नहीं बन रही ऐसे में उनका दलीप ट्रॉफी में खेलने का कोई मतलब नहीं है। अगर इसके बावजूद वह यह टूर्नामेंट खेलेंगे तो ऐसे में वह किसी युवा खिलाड़ी का मौका छीनना मात्रा होगा।
न्यूज एजेंसी पीटीआई को ईस्ट जोन के एक कमेटी मेंबर ने साहा का दलीप ट्रॉफी में ना खेलने का कारण बताया है। उन्होंने कहा, 'ऋद्धिमान साहा बोले दलीप ट्रॉफी युवाओं के लिए है। अगर मैं अब भारत के लिए कभी नहीं खेलने वाला हूं तो यह (दलीप ट्रॉफी खेलना) किसी युवा खिलाड़ी को अपनी दावेदारी पेश करने से रोकना होगा और इसका कोई मतलब नहीं बनता।'
India vs West Indies 2023 schedule announced!#WTCFinal #INDvWI #WIvIND #TeamIndia pic.twitter.com/YBqGajEe8w
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 12, 2023
बता दें कि 38 वर्षीय ऋद्धिमान साहा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन इसके बाद बीसीसीआई ने भविष्य को ध्यान में रखकर ऋषभ पंत को साहा की रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना। तब से लेकर अब तक साहा को दोबारा टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। यही वजह है साहा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना फ्यूचर देखकर दलीप ट्रॉफी खेलने से मना किया है।