39 साल के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की हुई वापसी,दो साल बाद दोबारा इस टीम के खेलते हुए आएंगे नजर
दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) दो सीजन त्रिपुरा के लिए खेलने के बाद अब घरेलू क्रिकेट के आगामी सीजन में दोबारा बंगाल के लिए सभी फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने 2007 से 2022 तक बंगाल...
दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) दो सीजन त्रिपुरा के लिए खेलने के बाद अब घरेलू क्रिकेट के आगामी सीजन में दोबारा बंगाल के लिए सभी फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने 2007 से 2022 तक बंगाल के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेला था।
साहा ने सोमवार (12 अगस्त) को ईडन गार्डन्स में मीडिया से बातचीत में कहा, “ मैं बंगाल टीम में वापसी को लेकर खुश और उत्साहित हूं। मैं नजर राज्य के लिए खेलने पर और अपना बेस्ट देने पर है। अभी तक मेरा प्लान बंगाल के लिए सभी फॉर्मेट खेलने पर है और यह इसपर निर्भर करेगा की आगामी सीजन में चीजें कैसी होगी।”
Trending
संन्यास को लेकर पूछे गए सवाल पर 39 साल साल के साहा ने कहा, “ उम्र मेरे लिए सिर्फ एक नंबर है, जब तक मैं खेल खेलने के लिए प्रेरित हूं, मैं खेलना जारी रखूंगा। फिलहाल मेरा संन्यास का कोई प्लान नहीं है। जब भी संन्यास लूंगा तो तीनों फॉर्मोट से संन्यास लूंगा। ”
साहा ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के संयुक्त सचिव देवव्रत दास के साथ विवाद के बाद बाद 2022-23 के घरेलू सीजन से पहले बंगाल टीम से नाता तोड़ लिया था।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Cricketer Wriddhiman Saha says, "After playing for almost 15 years with the West Bengal cricket team, I played for the Tripura cricket team for two years. Now I have returned to play for the West Bengal cricket team...As a wicket-keeper batsman, I… pic.twitter.com/A28dQETiev
— ANI (@ANI) August 12, 2024
पिछले सीजन बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। ग्रुप बी में टीम आंध्रा और मुंबई के बाद तीसरे नंबर पर रही थी। इसके अलावा लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉऱी में क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गई थी। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेट में भी बंगाल प्रारंभिक क्वार्टर फाइनल से बाहर हुई थी।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
गौरतलब है कि साहा लंबे समय से भारतीय टीम से भी बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2021 में खेला था।