भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वो फैंस के साथ मस्ती करने से भी पीछे नहीं हटते हैं लेकिन इस बार वो किसी और वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, अश्विन ने रोहित शर्मा के एक पुराने वीडियो पर मज़ेदार कमेंट किया है, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान बंगाल की U-23 टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं।
वीडियो में, रोहित शर्मा टीम के कोच रिद्धिमान साहा की खूब तारीफ करते दिख रहे हैं। रोहित ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर की तारीफ करते हुए उन्हें भारत के लिए विकेटकीपिंग करने वाला अब तक का सबसे अच्छा खिलाड़ी बताया। बातचीत के दौरान, रोहित ने बताया कि रविंद्र जडेजा और अश्विन के टर्निंग ट्रैक पर गेंदबाज़ी करने पर साहा का काम कितना मुश्किल था।
शर्मा ने कहा कि अश्विन के पास खासकर कई वेरिएशन थे, जिनमें से कुछ तो ऑफ-स्पिनर को भी नहीं पता थे। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद अश्विन ने भी इस वीडियो पर रिएक्ट किया है। अश्विन ने एक्स पर इस दावे पर रिएक्ट करते हुए बताया कि उन्हें आज भी नहीं पता कि उन्होंने कौन सी गेंद फेंकी थी। अश्विन ने लिखा, "रोहित, रोहित ही है। आज तक मुझे भी नहीं पता कि मैंने कौन सी गेंद फेंकी। मज़ाक से हटकर! साहा क्या कीपर थे।"
Rohit being Rohit!
— Ashwin (@ashwinravi99) December 19, 2025
Aaj tak mujhe bhee nahin pata ki maine kausee gendh phenkee.
Jokes apart ! What a keeper Saha was https://t.co/mnn5l5pSbF