आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। अपने शानदार प्रदर्शन की झलक उन्होंने टूर्नामेंट के क्वालिफायर 2 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिखाई। दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज ने बड़ी चालाकी से लेग साइड पर वाइड गेंद डालकर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को ईशान किशन के हाथों कैच आउट करवाया और अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई।
लेग स्पिनर पीयूष चावला ने सातवें ओवर की तीसरी गेंद लेग साइड पर वाइड डाली। वहीं साहा ने इस गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की लेकिन लाइन पूरी तरह से मिस कर गए और ईशान किशन ने शानदार तरीके से गेंद को कलेक्ट करते हुए साहा को स्टंप आउट कर दिया। साहा ने 16 गेंद में 3 चौको की मदद से 18 रन बनाये।
Piyush Chawla strikes in his first over!
— SBM Cricket (@Sbettingmarkets) May 26, 2023
Wriddhiman Saha goes for 18(16).
: JioCinema#PiyushChawla #WriddhimanSaha #MIvGT #MIvsGT #GTvMI #GTvsMI #IPL #IPL2023 #Cricket #SBM pic.twitter.com/VP94mFJhWs
आईपीएल 2023 के क्वालिफायर 2 में टॉस जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, "हम लक्ष्य का पीछा करेंगे। पिच थोड़ी स्टिकी लग रही है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच बेहतर होती जाएगी। यह हमारा कम्फर्ट है, हम क्या करना चाहते हैं। हमने इस सीजन में अच्छा पीछा किया है। यह एक अलग टीम है, हमारी टीम में कई नए चेहरे हैं। एक टीम के तौर पर हमने इस तरह की कई स्थितियों का सामना किया है। अपना सर्वश्रेष्ठ पैर आगे रखना महत्वपूर्ण है। टूर्नामेंट की शुरुआत में थोड़ी नर्वस थी, लेकिन अब सब ठीक हो गया है। सिर्फ एक बदलाव हुआ है शौकीन की जगह कुमार कार्तिकेय की वापसी हुई है।"